यूपी के संभल जिले की चंदौसी तहसील में एक सरकारी तालाब पर बनी अवैध मजार को जिला प्रशासन ने रविवार को हटा दिया और सरकारी तालाब को अतिक्रमण मुक्त करा दिया. अधिकारियों ने बताया कि संभल जिले की चंदौसी तहसील में एक सरकारी तालाब पर बने अवैध मजार को जिला प्रशासन ने रविवार को हटा दिया. अब तालाब के सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव डीएम को भेजा जाएगा.
चंदौसी के तहसीलदार धीरेंद्र सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी से शिकायत की गई थी कि माई और चंदौसी गांव की सीमा पर एक सरकारी तालाब पर एक मजार बनाकर अतिक्रमण किया जा रहा है. शिकायतकर्ता ने यह भी कहा कि कुछ दिनों में मजार पर काला जादू किए जाने की जानकारी भी सामने आई हैं.
तहसीलदार ने कहा कि रविवार को जांच के लिए भेजी गई एक टीम को 'मजार' मिली, जिसका गलत तरीके से धार्मिक उद्देश्य के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था.
उन्होंने बताया कि अवैध रूप से बनी मजार को टीम ने हटा दिया है. अब तालाब के सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव डीएम को भेजा जाएगा.