जेल में बंद समाजवादी पार्टी के सीनियर नेता और पूर्व मंत्री आजम खान को एक केस में बड़ी राहत मिली है. ये राहत आजम खान को न्यायालय आयुक्त, मुरादाबाद मंडल से मिली है. दिलचस्प बात यह है कि राहत देने वाले कोई और नहीं बल्कि आईएएस अधिकारी और मुरादाबाद मंडल के मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह हैं.
आपको बता दें कि IAS आंजनेय कुमार वही अधिकारी हैं, जिन्होंने रामपुर में डीएम रहते हुए आजम खान पर सख्त कार्रवाई की थी. उन्होंने आजम के सियासी साम्राज्य की ईंट से ईंट बजा दी थी और उन्हें जेल भिजवाया था. आज भी आजम खान सीतापुर जेल में बंद हैं. लेकिन किस्मत का खेल देखिए अब उन्हीं आंजनेय कुमार ने आजम खान को एक मामले में राहत दी है.
दरअसल, आजम खान की मौलाना मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी ट्रस्ट पर रामपुर के सहायक श्रमायुक्त की अदालत ने बिल्डिंग एंड अदर्स कन्स्ट्रक्शन वेलफेयर सेस एक्ट-1996 के अन्तर्गत 2018 में जो 20 करोड़ रुपये के सेस का जुर्माना लगाया था, उसके खिलाफ आजम ने मुरादाबाद मंडल के कमिश्नर आंजनेय कुमार की अदालत में अपील की थी.
इस केस की सुनवाई करते हुए न्यायालय आयुक्त मुरादाबाद मंडल आंजनेय कुमार सिंह की अदालत ने रामपुर के सहायक श्रमायुक्त के आदेश को निरस्त कर आजम खान को बड़ी राहत दी है. आंजनेय कुमार ने मामले में आजम की अपील को सही मानते हुए रामपुर के सहायक श्रमायुक्त की अदालत के दिनांक 28 सितंबर 2018 के आदेश को मनमाना और नैसर्गिक न्याय के सिद्धांत के विपरीत बताते हुए ना सिर्फ निरस्त किया, बल्कि रामपुर के सहायक श्रम आयुक्त को निर्देश भी दिया कि आदेश में की गई विवेचना के आधार पर पक्षों को साक्ष्य एवं सुनवाई का अवसर देते हुए गुण-दोष के आधार पर पुनः आदेश पारित करना सुनिश्चित करें.