उत्तर प्रदेश में इटावा के बसरेहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम दुगावली में एक दबंग ने ग्राम प्रधान को इस तरह से धक्का मारा कि औंधे मुंह गिरने से उनकी तुरंत मौत हो गई. जानकारी मिलते ही उनके परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच पड़ताल में जुट गई.
ग्राम पंचायत दुगावली के ग्राम प्रधान 80 साल के शंभू दयाल बाल्मीकि के पास गांव का ही एक दबंग 35 साल का मुकेश यादव पहुंचा था. वह उनसे पंचायत में होने वाले कार्यों के बारे में बहस करने लगा. वह शौचालय न मिलने की शिकायत भी करने लगा. इस दौरान उसको गुस्सा आ गया और उसने ग्राम प्रधान को इतनी तेज धक्का मारा कि वह जमीन पर गिर गए बेहोश हो गए. फिर उनकी मौत हो गई.
शंभू दयाल बाल्मीकि के नाती सनोज कुमार ने बताया कि मुकेश यादव शौचालय की डिमांड कर रहा था और उसने आते ही झगड़ा शुरू कर दिया. उसके बाद प्रधान जी ने कहा कि इस बार तुम्हारा शौचालय स्वीकृत करवा देंगे और बनवा दिया जाएगा. इसके बाद भी वह नहीं माना और वह जाति सूचक गाली गलौज करने लगा. इसके बाद उसने उनको तेज धक्का मारा जिससे वह गिर गए और उनकी मृत्यु हो गई. यह दबंग मुकेश यादव जेल भी होकर आया है और क्षेत्र का बदमाश है.
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक श्रीशचंद्र ने बताया कि ग्राम प्रधान शंभू दयाल को मुकेश ने कहासुनी के दौरान धक्का दे दिया था जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. परिजनों के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मामला पंजीकृत किया जा रहा है. आरोपी मुकेश कुमार को कब्जे में ले लिया गया है. शीघ्र ही कार्रवाई की जाएगी.