उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से दर्दनाक हादसा सामने आया है. स्योहारा थाना क्षेत्र के आरएसपी रोड पर 40 वर्षीय मुकेश शर्मा की नाले में गिरने से मौत हो गई. दो जेसीबी मशीनें से करीब दो घंटे बाद नाले से मुकेश के शव बाहर निकाला गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मुकेश शराब के नशे में था और बाइक पर घर लौट रहा था. इसी दौरान उसका अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह गहरे नाले में जा गिरा. घटना के बाद आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर स्योहारा कोतवाल अमित कुमार और धामपुर सीओ पहुंचे.
यह भी पढ़ें: फर्जी नाम, नकली पहचान और जबरन धर्मांतरण... बिजनौर में विधवा महिला से धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार
इसके बाद नगर पालिका से दो जेसीबी मशीनें मंगवाई गईं और करीब दो घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. नाले की पट्टियों को हटाकर अंदर खोजबीन की गई, जिसके बाद मुकेश को बाहर निकाला गया. बचाने की पूरी कोशिश की गई लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. मुकेश को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मुकेश शर्मा, पुत्र सुमेर चंद्र सिंह एक सामान्य परिवार से थे. उनकी मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया. मां, पत्नी और बच्चे सदमे में हैं. वहीं, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. प्रशासन की ओर से यह भी देखा जा रहा है कि नाले के पास किसी तरह की चेतावनी या बैरिकेडिंग थी या नहीं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों.