scorecardresearch
 

UP: सीरियल देख रही पत्नी ने नहीं बंद किया टीवी, तो पति ने मार दी गोली

Rampur News: रामपुर में एक महिला टीवी सीरियल देख रही थी. तभी उसके पति ने टीवी बंद करने के लिए कहा तो विवाद हो गया. इस पर उसने लाइसेंसी बंदूक निकाली और गोली मार दी और फरार हो गया. आनन-फानन परिजनों ने महिला को सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

यूपी के रामपुर से पति-पत्नी के बीच विवाद का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां महिला टीवी सीरियल देख रही थी. इसी दौरान उसके शराबी पति ने टीवी बंद करने के लिए कहा तो विवाद हो गया. इस पर उसने लाइसेंसी बंदूक निकाली और गोली मार दी. 

ये मामला रामपुर के स्वार थाना क्षेत्र के समोदिया गांव का है. यहां श्यामलाल अपने परिवार के साथ रहता है. शुक्रवार को उसकी पत्नी घर में सीरियल देख रही थी. इस पर उसने टीवी बंद करने के लिए कहा तो दोनों में विवाद हो गया. इस दौरान श्यामलाल को इतना गुस्सा आया कि वो अपनी लाइसेंसी बंदूक निकाल लाया और गोली चला दी, जो कि महिला के दाहिने हाथ में लगी. 

गोली मारने के बाद घर से भाग गया आरोपी

इसके बाद वो फरार हो गया. आनन-फानन परिजनों ने महिला को सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. इस मामले में महिला के बेटे ने स्वार थाने में तहरीर दी है, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.

Advertisement

rampur news

वारदात को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक का बयान

साथ ही उसको बंदूक के साथ गिरफ्तार कर लिया है. महिला की हालत भी स्थिर बताई जा रही है. इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने बताया पीड़िता के बेटे की तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. साथ ही आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है. महिला खतरे से बाहर है.

 

Advertisement
Advertisement