scorecardresearch
 

मैरिज हॉल में बारात के स्वागत में जुटा था परिवार, उधर घर से चोरी हो गए दुल्हन के 21 लाख के जेवर

बिजनौर जिले में बेटी की शादी की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं, जब निकाह के दौरान चोरों ने दहेज के लिए रखे 15 तोला सोना और ₹75,000 नकद उड़ा लिए. परिजन बैंकट हॉल में शादी में व्यस्त थे, तभी घर का ताला तोड़कर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया. घटना से शादी का माहौल गमगीन हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
X
इधर बारात आई, घर से चोरी हो गए दुल्हन के 21 लाख के जेवर (Photo: ITG)
इधर बारात आई, घर से चोरी हो गए दुल्हन के 21 लाख के जेवर (Photo: ITG)

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के नगीना क्षेत्र में एक दर्दनाक वाकया सामने आया है. यहां एक बेटी की शादी की खुशियां अचानक गम में बदल गईं जब उसकी शादी में ही चोरी हो गई. दरअसल, लड़की की शादी के दिन ही में चोरों ने घर का ताला तोड़कर 15 तोला सोने के जेवर और ₹75,000 नकद चोरी कर लिए.

जानकारी के अनुसार, नगीना निवासी दिलशाद अहमद की बेटी की शादी 4 नवंबर को एक स्थानीय बैंकट हॉल में थी. बारात नजीबाबाद से नगीना पहुंच चुकी थी, निकाह की तैयारियां चल रही थीं, और परिवार के सभी सदस्य मेहमानों के स्वागत में व्यस्त थे. इधर, घर को ताला लगाकर सभी लोग बैंकट हॉल चले गए थे.

निकाह के बाद जब बेटी की विदाई का समय आया, तो दिलशाद अहमद ने अपने भतीजे को घर भेजा ताकि दहेज में दिए जाने वाले जेवर और अन्य सामान लाया जा सके. लेकिन जब भतीजा घर पहुंचा तो उसने देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है. अंदर जाकर देखा तो अलमारी का ताला भी टूटा हुआ था और उसके अंदर रखे सोने के जेवर और नकदी गायब थे. गौरतलब है कि चोरी हुआ 15 तोला सोना लगभग 174 ग्राम हुआ जिसकी आज के समय में कीमत तकरीबन 21 लाख हुई.

Advertisement

उसने तुरंत अपने चाचा दिलशाद अहमद को सूचना दी. दिलशाद अहमद के घर पहुंचते ही कोहराम मच गया. परिवार की महिलाओं की आंखों में आंसू थे और शादी का खुशहाल माहौल गम में बदल गया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पुलिस ने आसपास लगे CCTV कैमरे चेक किए, लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं मिल सका. पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और चोरों की तलाश में टीम लगी हुई है.

पीड़ित पिता दिलशाद अहमद ने कहा, 'बेटी की विदाई के वक्त यह हादसा हुआ. जो जेवर दहेज में देने थे, वही चोरी हो गए. हमारी खुशियां उजड़ गईं.' चोरी की इस घटना से स्थानीय लोगों में भी आक्रोश है. लोगों का कहना है कि इलाके में गश्त न होने के कारण ऐसी वारदातें बढ़ रही हैं.

 
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement