प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड में माफिया अतीक अहमद के परिवार का नाम सामने आया तो अतीक के भाई अशरफ पर भी जांच एजेंसियों की नजर टेढ़ी हो गई है. दावा किया जा रहा है कि साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद ने उमेश पाल की हत्या का इशारा किया तो बरेली जेल में बंद अशरफ ने पूरी साजिश रच डाली. ऐसे में अब बरेली जेल में अशरफ से मिलने वालों की लिस्ट खंगाली जा रही है. इसी लिस्ट में एक लड़की का नाम भी है, जो पहेली बन गई है.
बताया जा रहा है कि बरेली जेल में अशरफ से मिलने आने वाले उसके साले सद्दाम की भूमिका की भी जांच की जा रही है. सद्दाम ही बरेली जेल में अशरफ से लिये सभी ऐशो-आराम की चीजे मुहैया करता था. इसके लिये उसने बरेली के पॉश इलाके में किराये का मकान भी ले रखा थी. पुलिस सद्दाम की तलाश कर रही है. सद्दाम की तलाश के दौरान पुलिस और एसटीएफ को एक लड़की के बारे में पता चला, जिसे कोई उससे सद्दाम की पत्नी बता रहा तो कोई प्रेमिका.
सद्दाम से मिलने घर आती थी लड़की
चश्मदीदों ने बताया कि सद्दाम से मिलने अक्सर एक लड़की उसके घर आती थी और कई-कई घंटे रूकती थी. अब पुलिस उस लड़की तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. सूत्र बताते हैं कि सर्विलांस से कॉल रिकॉर्ड और एजेंसियों की पड़ताल में सद्दाम के करीबी छह लोगों का पता चला है. इनमें एक पूर्व मंत्री के परिवार की लड़की भी शामिल है. यही लड़की सद्दाम की प्रेमिका के रूप में चर्चित है. यह लड़की ही अक्सर सद्दाम के खुश्बू एनक्लेव वाले किराये के घर पर आती जाती थी.
तीन साल से किराए के मकान में रह रहा था सद्दाम
लोग इसे सद्दाम की पत्नी समझते थे. हालांकि जांच में पुष्ट हुआ है कि दिसंबर के बाद से सद्दाम बरेली नहीं आया है. फिलहाल सद्दाम के उस घर को भी पुलिस ने सील कर दिया, जिसमें अशरफ अहमद का साला बिना पुलिस वेरिफिकेशन के रह रहा था. बताया जा रहा है कि अशरफ का साला सद्दाम लगभग 3 वर्ष से गलत तरीके से किराए के मकान में रह रहा था और यहीं पर बाकी लोग आकर मिलते थे. यहीं पर वो लड़की भी आकर मिलती थी.
जोर-शोर से चल रही है लड़की की तलाश
लड़की के सवाल को पुलिस कैमरे पर टालते दिखी और सीधे कुछ नहीं बताया लेकिन सूत्रों का कहना है कि उसकी तलाश जोर शोर से चल रही है. पुलिस के सामने ही मकान मालिक हसीन ने भी बताया था कि अक्सर एक लड़की आती थी, एक बार जब मैं किराया लेने के लिए आया था तो वह निकल रहा था, कह रहा था कि मैं अपनी फैमिली को लेकर जा रहा हूं, मेरी फैमिली इलाहाबाद से आई है.
एसटीएफ ने पूर्व मंत्री के घर पर भी दबिश
अधिकारियों व पुलिसकर्मियों ने आसपास के लोगों से पूछताछ कर सद्दाम और उसकी प्रेमिका के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश की. गली व कॉलोनी के संबंधित रास्तों के सीसीटीवी कैमरों की पुरानी फुटेज भी खंगाली गई. पुलिस को इससे अहम सुराग मिलने की उम्मीद है. सूत्रों का कहना है कि पूर्व मंत्री की बेटी की तलाश में एसटीएफ ने पूर्व मंत्री के घर पर भी दबिश दी. वहीं पूछताछ के लिये पुलिस नोटिस जारी करने की तैयारी है.