scorecardresearch
 

UP: जेल में कैदी टॉर्चर से परेशान, पेशी से पहले पी गया पिसा हुआ कांच, कोर्ट में मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश के बांदा में अतर्रा कोर्ट में पेशी के दौरान एक कैदी की तबीयत बिगड़ गई. जानकारी के अनुसार, महोबा जेल में लगातार टॉर्चर और प्रताड़ना से परेशान होकर कैदी ने जेल में कांच के टुकड़े पीसकर पानी के साथ पी लिया. गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया और बाद में मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया.

Advertisement
X
मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया.(Photo: Siddharth Gupta/ITG)
मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया.(Photo: Siddharth Gupta/ITG)

उत्तर प्रदेश के बांदा में अतर्रा कोर्ट परिसर में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक कैदी की पेशी के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ गई. कैदी को आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि कैदी ने जेल में लगातार प्रताड़ना से परेशान होकर कांच के टुकड़े को पीसकर पानी के साथ पी लिया था.

जानकारी के मुताबिक, अतर्रा कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला यह कैदी दुष्कर्म के आरोप में महोबा जेल में बंद है. आरोप है कि बैरक में मौजूद अन्य कैदी उसे लगातार प्रताड़ित करते थे. इस संबंध में उसने कई बार जेल प्रशासन को शिकायत दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. आरोप है कि लगातार टॉर्चर से परेशान होकर पेशी पर जाने से पहले उसने कांच के टुकड़े को पीसकर पानी के साथ पी लिया.

यह भी पढ़ें: कानपुर में कत्ल, बांदा ले जाकर फेंकी लाश... दूसरी गर्लफ्रेंड के कहने पर लिव-इन पार्टनर को मार डाला, दिल दहला देगा ये कांड

कोर्ट लाने के दौरान ही उसकी हालत बिगड़ने लगी. पेशी के समय जब उसकी तबीयत ज्यादा खराब हुई तो पुलिस उसे तुरंत जिला अस्पताल लेकर गई. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.

Advertisement

मामले में पुलिस ने कही ये बात

डीएसपी प्रवीण यादव ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी ने खुद स्वीकार किया है कि उसने महोबा जेल में क्षुब्ध होकर कांच के टुकड़े को पीसकर पानी के साथ पी लिया था. उन्होंने कहा कि आरोपी का इलाज कराया जा रहा है और महोबा पुलिस तथा जेल अधीक्षक को मामले की जानकारी दे दी गई है. फिलहाल पुलिस और जेल प्रशासन पूरे मामले की जांच कर रहे हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement