उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें बाइक सवार महिला और उसके भांजे की मौत हो गई. यह हादसा उट्रौला-बस्ती मार्ग पर उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक मृतकों की पहचान 24 साल के राजू और 45 साल की चिंका के रूप में हुई है. राजू बलरामपुर के रसूलाबाद गांव का रहने वाला था और वह अपनी मौसी चिंका को सिद्धार्थनगर जिले के जोगिया गांव ले जा रहा था. जब वो कुदे बेडिहर गांव के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रहा एक तेज रफ्तार ट्रक उनकी बाइक से टकरा गया.
ट्रक को पुलिस ने किया जब्त
हादसे की तीव्रता इतनी अधिक थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही उट्रौला सर्किल ऑफिसर राघवेंद्र प्रताप सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, भागने की कोशिश कर रहे ट्रक को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है.
सीओ राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि ट्रक चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. घटना के बाद से मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर अक्सर तेज रफ्तार वाहन चलते हैं, जिससे दुर्घटनाएं आम हो गई हैं. उन्होंने प्रशासन से इस मार्ग पर गति नियंत्रण के उपाय करने की मांग की है.
इस हादसे ने एक बार फिर से सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों के पालन को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस अब इस घटना की जांच कर रही है कि आखिर ट्रक चालक की लापरवाही की वजह से यह हादसा कैसे हुआ.