उन्नाव में वीरेंद्र कुमार का बेटा कुत्ते के हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया. इससे गुस्साए पिता ने कुत्ते को पीटने की कोशिश की. स्थानीय लोगों के मुताबिक, उसने गुस्से में आकर कुत्ते का जबड़ा पकड़कर उसे मारने का प्रयास किया. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर उन्हें रोकने की कोशिश की. कुछ समय बाद पिता ने घायल कुत्ते को छोड़ दिया. किसी ने मोबाइल से इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.