scorecardresearch
 

तालाब में गिरी बारातियों की कार, ऐसे बचाई गई 7 लोगों की जान

उत्तर प्रदेश के बागपत में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां बारातियों से भरी कार अचानक तालाब में समा गई. कार में मौजूद सभी 7 लोगों को मौके पर मौजूद राहगीरों ने अपनी जान जोखिम में डालकर बाहर निकाला. पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और वीडियो तेजी से वायरल है. समय रहते हुई इस बहादुराना मदद से बड़ा हादसा टल गया और सभी सवार सुरक्षित बच गए.

Advertisement
X
तालाब में गिरी बारातियों की कार, ऐसी बची 7 लोगों की जान (Photo: ITG)
तालाब में गिरी बारातियों की कार, ऐसी बची 7 लोगों की जान (Photo: ITG)

उत्तर प्रदेश में बागपत से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने लोगों की रूह तक हिला दी है. हरियाणा के हतवाला से बागपत के पांची गांव जा रही बारात की कार अचानक तालाब में समा गई. कार में 7 लोग सवार थे जिन्हें राहगीरों की मदद से बचाया गया. जबकि क्रेन की मदद से कार का रेस्क्यू किया गया. जिसका Video वायरल हो रहा है.
 
दरअसल, मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के सूरजपुर महनवा का है, और घटना उस वक्त हुई जब संकरी सड़क पर  सामने से आ रहे एक वाहन को बचाने के लिए कार चालक ने गाड़ी थोड़ा किनारे की. बस, अगले ही पल कार नियंत्रण खो बैठी और सीधे तालाब में उतर गई. पानी की गहराई और डूबती गाड़ी देख मौके पर अफरा-तफरी मच गई.

लेकिन इंसानियत ने बड़ा रूप दिखाया. एक तरफ कार पानी में धंसती जा रही थी, अंदर मौजूद लोग जान बचाने की कोशिश कर रहे थे. तभी वहीं से गुजर रहे राहगीरों ने बिना एक पल गंवाए अपनी जान जोखिम में डालकर एक-एक कर सभी 7 सवारों को सुरक्षित निकाला. उनकी जान बचा ली गई जिसके बाद क्रेन की मदद से कार का भी रेस्क्यू कर लिया. पूरा रेस्क्यू कैमरे में कैद हो गया और वीडियो अब तेजी से वायरल है. लेकिन अगर बचाव में मिनट भर की भी देरी होती, तो बड़ा हादसा हो सकता था. फिलहाल सभी सुरक्षित हैं.
  

 

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement