Ayodhya Ram Mandir Prana Pratishtha Live News: अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा के लिए तैयारियां जोरों पर हैं. गुरुवार को रामलला की मूर्ति गर्भगृह में रखी गई और इस दौरान हुए अनुष्ठान में करीब चार घंटे का समय लगा. इसके बाद आज से 22 जनवरी तक राम मंदिर में कई अनुष्ठान किए जाएंगे. आज अरणी मंथन से अग्नि प्रकट की गई जिसके बाद अन्य अनुष्ठान जारी हैं. रामनगरी में होने वाले इस भव्य आयोजन के लिए अयोध्या को खूबसूरती से सजाया गया है. इसके अलावा अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चौबंद की गई है.
उद्योगपति मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अयोध्या में राम मंदिर की प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को देश भर में अपने सभी ऑफिस में छुट्टी का ऐलान कर दिया है.
राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर अयोध्या में बड़ी संख्या में लोग पहुंचने वाले हैं. आठ हजार लोगों को निमंत्रण भेजा गया है और अन्य रामभक्त भी इस दिन दर्शन को अयोध्या पहुंचेंगे. इस बीच स्वास्थ्य को लेकर भी समस्याएं आ सकती हैं. ऐसे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यहां सभी इंतजाम करने के निर्देश जारी किए हैं. अस्पतालों में बेड की सुविधा और कार्यक्रम के मौके पर आसपास एम्बुलेंस की सुविधा दी जाएगी.
एक फरवरी से मिथिलांचल और अवध वायु मार्ग से जुड़ जाएंगे. दरभंगा से अयोध्या विमान सेवा प्रारंभ हो जाएगी. सबसे पहले इस रूट पर स्पाइस जेट ने सेवा शुरू की है. इस नॉन स्टॉप सेवा में ये दूरी 1 घंटा दस मिनट में तय होती है. किराया न्यूनतम तीन हजार यानी 2,999 रुपए है. उड़ान योजना के तहत शुरू किए गए विमान पत्तन यानी हवाई अड्डों में दरभंगा सबसे व्यस्त केंद्र है. यहां से नेपाल और उत्तरी बिहार के यात्री वायुमार्ग से जुड़ते हैं.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने 22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन राज्य में सरकारी छुट्टी का ऐलान कर दिया है. कैबिनेट मंत्रियों समेत बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रभात लोढ़ा ने यह मांग की थी. जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट सेलिब्रेशन के मौके पर राज्य में छुट्टी के खिलाफ है लेकिन इसकी एक फाइल अप्रूवल के लिए सीएम को भेजी गई थी.
राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा से पहले यहां आज वास्तु पूजा का आयोजन किया गया.

आजतक पर आप इसकी एक्सक्लूसिव तस्वीर देख सकते हैं.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर अयोध्या धाम, उत्तर प्रदेश से लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है. सीएम योगी आज इंसपेक्शन के लिए पहुंचे थे, जहां उन्होंने कहा कि अधिकारियों और राज्य सरकार के मंत्रियों ने 22 जनवरी के ऐतिहासिक कार्यक्रम के लिए अपनी सभी तैयारी पूरी कर ली है.

पूरी दुनिया में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को लेकर भव्य आयोजन की तैयारियां की जा रही हैं. 60 से ज्यादा देशों में 22 जनवरी को भव्य कार्यक्रम होगा. बड़े शहरों में राम यात्रा निकाली जाएगी. 200 से ज्यादा जगहों पर यह कार्यक्रम होगा. अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, जापान जैसे 60 से भी ज्यादा देशों में कार्यक्रम की तैयारियां चल रही हैं.
पेरिस में आइफिल टॉवर तक राम यात्रा निकाली जाएगी. पेरिस में 21 जनवरी से कार्यक्रम की शुरुआत हो जाएगी. इसके अलावा कई जगहों पर छोटे कार्यक्रम भी होंगे. अमेरिका में न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर बड़ी स्क्रीन पर सीधा प्रसारण होगा.
(इनपुट- हिमांशु मिश्रा)
नई दिल्ली ट्रेडर्स एसोसिएशन (एनडीटीए) ने अयोध्या मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन शानदार व्यवस्था की है. पूरे सीपी मार्केट कॉम्प्लेक्स को 22 जनवरी के आयोजन के लिए तैयार किया गया है, जिसमें आंतरिक और बाहरी सर्कल के प्रत्येक ब्लॉक को केसरिया राम-ध्वजों से सजाया गया है. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण करने के लिए इनर सर्कल में एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी. इसके बाद पूजा पाठ की जाएगी और फिर प्रसाद के रूप में लड्डू का वितरण किया जाएगा. (रिपोर्ट- रामकिंकर सिंह)
यूपी के अयोध्या (Ram Mandir Ayodhya) में राम भक्तों के लिए अटूट लंगर लगाने की तैयारी पंजाब के चंडीगढ़ (Chandigarh) में चल रही है. यहां गौरीशंकर सेवा दल नाम की संस्था मक्के की रोटी और सरसों के साग का लंगर शुरू करने की तैयारी कर रही है. अयोध्या में ये लंगर 45 दिनों तक चलेगा, जो 25 जनवरी से शुरू होगा. पढ़ें पूरी खबर
प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों का जायजा लेने के लिए अयोध्या पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज राम मंदिर के सामने फोटो खिंचवाई और उसके बाद वह विंटेज कार से सरयू के तट पर पहुंचे और फिर सोलर बोट में सवार होकर वहां की तैयारियों की समीक्षा की.
जिस दिन अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह है, उसी दिन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की एक रैली भी प्रस्तावित है. इस रैली को लेकर बीजेपी ने ममता बनर्जी पर हमला किया है. बीजेपी नेता दिलीप घोष ने कहा कि ममता बनर्जी 22 जनवरी को बाबर की सेना के साथ बंगाल में रैली करेंगी. कोई हिन्दू इस रैली में शामिल नहीं होगा.' वहीं बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि ममता बनर्जी मुसलमानों को रिझाने के लिए और हिन्दू बच्चों को जेल में डालने के लिए 22 जनवरी को रैली कर रही हैं.
प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों का जायजा लेने के लिए अयोध्या पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने एक्स अकाउंट पर राम मंदिर की नई तस्वीर साझा की है. इस तस्वीर में योगी मंदिर के मुख्य गेट के सामने खड़े हैं. फोटो के साथ CM योगी ने लिखा, 'जय जय श्री राम!'

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने वाले लोगों को विशेष एंट्री पास जारी होंगे जिसके बगैर वहां एंट्री नहीं हो पाएगी. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने पोस्ट करते हुए बताया,' भगवान श्री रामलला सरकार के प्राण प्रतिष्ठा उत्सव में प्रवेश केवल श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र द्वारा जारी की गई प्रवेशिका के माध्यम ही संभव है. केवल निमंत्रण पत्र से आगंतुकों को प्रवेश सुनिश्चित नहीं हो पाएगा. प्रवेशिका पर बने QR code के मिलान के पश्चात ही परिसर के प्रवेश संभव हो पाएगा.'
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंच गए हैं. अयोध्या पहुंचकर उन्होंने यहां जगद्गुरु रामभद्राचार्य से मुलाकात की और रामभद्राचार्य के अमृत महोत्सव में शिरकत की. (रिपोर्ट- समर्थ श्रीवास्तव)

राम जन्मभूमि मामले में ऐतिहासिक फैसला सुनाने वाली सुप्रीम कोर्ट के संविधान पीठ के पांच जजों को 22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए राज्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है. आमंत्रित अन्य लोगों में पूर्व मुख्य न्यायाधीश, न्यायाधीश और शीर्ष वकीलों सहित 50 से अधिक न्यायविद भी शामिल हैं.आमंत्रितों में सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता और पूर्व अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल का नाम भी शामिल हैं. (इनपुट- संजय शर्मा)
अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले देशभर में रामभक्तों द्वारा अलग-अलग तरह के आयोजन कराए जा रहे हैं. श्री रामलला के विराजमान को लेकर पूरा देश उत्साहित है. भोपाल की हुजूर विधानसभा के विधायक और प्रखर हिन्दू नेता रामेश्वर शर्मा ने भी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के इस पर्व को यादगार बनाने के लिए अपने बंगले के बाहर श्रीराम मंदिर का मॉडल बनवाया है. इस प्रदर्शनी में प्लाईवुड सीट द्वारा अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर के स्वरूप की प्रतिकृति को प्रदर्शनी के रूप में सजाया गया है. 21 फिट ऊंची और 32 फिट चौड़ी इस प्रतिकृति को 12 कारीगरों ने तीन दिन में तैयार किया है. राम मंदिर के इस मॉडल के साथ सेल्फी लेने बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. लोगों की मानें तो वह फ़िलहाल अयोध्या नहीं जा पा रहे इसलिए यहां आकर इस मॉडल के दर्शन करके खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं और सेल्फी लेकर इन तस्वीरों को सहेज रहे हैं. (रिपोर्ट- रवीश पाल सिंह)

प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में मौजूदा वक़्त में देश का जो भी बड़ा नाम है वो इस समारोह का हिस्सा बनेगा, यानी ये कार्यक्रम सबसे पावरफुल होगा. ऐसे में कार्यक्रम की सुरक्षा को लेकर किसी भी तरह का कोई भेदभाव नहीं किया गया है. राम मंदिर की सुरक्षा का जो बंदोबस्त किया गया है उसमें CRPF की 6 कंपनी, PAC की 3 कंपनी, SSF की 9 कंपनी ATS और STF की एक-एक यूनिट चौबीसों घंटे तैनात रहेंगी. लेकिन बंदोबस्त इसके अलावा भी है. 300 पुलिसकर्मी 47 फायर सर्विस, 40 रेडियो पुलिस के जवान, 37 लोकल इंटेलिजेंस, 2 बम डिटेक्शन स्क्वॉड की टीम, 2 एंटी सबोटाज स्क्वॉड की टीमें मंदिर तक जाने वाले हर रास्ते और चौराहे पर तैनात रहेंगी.
रामलला की मूर्ति की पहली झलक सामने आई है. 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. राम मंदिर गर्भ गृह में जो मूर्ति रखी गई है, उसे प्रसिद्ध मूर्तिकार अरुण योगीराज ने बनाया है जिनका परिवार प्रतिमा निर्माण का काम वर्षों से किया जाता रहा है. अरुण अब तक देश की तमाम खूबसूरत प्रतिमाएं बना चुके हैं.

अयोध्या जन्मभूमि राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन पूजन के लिए एक चरण पादुका लाई गई है. इनका इस्तेमाल पूजा के लिए किया जाएगा. यह वैकल्पिक स्वर्ण चरण पादुका है. बता दें कि 22 जनवरी को भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जानी है. इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. (रिपोर्ट: समर्थ श्रीवास्तव)

राम मंदिर में हो रही प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, 'अगर हम हिंदू विरोधी हैं तो शंकराचार्य क्या हैं ? क्या देश में सिर्फ मोदी जी ही हिंदू बचे हैं ? हिंदू जो है वो मोदी के पेटेंट नहीं हैं. बीजेपी ने हिन्दू धर्म को चुनावी मुद्दा बना दिया है और मोदी जी और बीजेपी हिंदू धर्म की धज्जियां उड़ा रहे हैं.'
रामलला के स्वागत के लिए म्यूजिक बैंड अयोध्या पहुंच गया है. इस दौरान बैंड ने प्रभु राम के 'श्रीराम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में...' भजन को लेकर एक प्रस्तुति दी और बड़ी संख्या में लोग आसपास नजर आए.

अयोध्या में आज भी कई अनुष्ठान हो रहे हैं जिनमें गणेश पूजन, अग्नि मंथन एवं अग्नि प्रज्वलन, नवग्रह पूजन, पंच देव पूजन, वेदपारायण, देवप्रबोधन, औषधाधिवास, केसराधिवास, घृताधिवास आदि शामिल हैं. (रिपोर्ट- समर्थ श्रीवास्तव)

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भोपाल के मानस भवन से अयोध्या के लिए लड्डुओं से भरे वाहनों को हरी झंडी दिखाई. 5 ट्रकों में 5 लाख लड्डू बनाकर श्री महाकालेश्वर मंदिर की ओर से भेजे जा रहे हैं. 22 जनवरी को अयोध्या में बांटने के लिए महाकाल मंदिर की ओर से ये लड्डू बनवाए गए हैं. (रिपोर्ट- रवीश पाल सिंह)

75 साल से जिस रामलला की मुख्य मूर्ति के तौर पर पूजा हो रही थी आज उनकी पूजा का आखिरी दिन है. आज के बाद से राम मंदिर परिसर में स्थित उनकी मूर्ति के दर्शन बंद हो जाएंगे. अब यह 'चल मूर्ति' के तौर पर मुख्य गर्भ गृह में रखी जाएगी. रामलला की यह मूर्ति 1949 में तत्कालीन बाबरी मस्जिद में रखी गई थी और 1990 में विध्वंस के बाद हटाई गई और फिर दोबारा टेंट में स्थापित की गई थी. इसी मूर्ति को रामलला विराजमान कहा गया और उन्होंने खुद अपनी कानूनी लड़ाई भी लड़ी और उसमें जीत भी हासिल की. (रिपोर्ट- कुमार अभिषेक)
प्राण प्रतिष्ठा वाले समारोह के दिन कई राज्यों ने छुट्टी घोषित की है. अब पश्चिम बंगाल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने सीएम ममता बनर्जी को पत्र लिखकर 22 जनवरी को छुट्टी घोषित करने की मांग की है ताकि लोग प्राण प्रतिष्ठा मना सकें. (इनपुट- सूर्याग्नि रॉय)
आज 19 जनवरी (शुक्रवार) को प्रातः 9 बजे अरणीमन्थन से अग्नि प्रकट होगी. दरअसल अरणी मंथन में अग्नि मंत्र का उच्चारण करते हुए अग्नि को प्रकट किया जाता है और फिर वैश्विक कल्याण के लिए उसी अग्नि में हवन किया जाता है. अरणी मंथन के पूर्व गणपति आदि स्थापित देवताओं का पूजन, द्वारपालों द्वारा सभी शाखाओं का वेदपारायण, देवप्रबोधन, औषधाधिवास, केसराधिवास, घृताधिवास, कुण्डपूजन, पञ्चभूसंस्कार होगा.
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले बाल हनुमान अपने जन्म स्थान किष्किंधा (कर्नाटक) से हनुमंत रथ पर सवार होकर रामनगरी पधार चुके हैं. जिस तरह राम भक्त अयोध्या में राम मंदिर को बनाने के लिए संकल्पित है, उसी तरह हनुमान की जन्मस्थली कर्नाटक में हनुमान भक्त उनका मंदिर बनाने को संकल्पित है और इसके लिए जमीन आवंटित हो चुकी है. मंदिर का निर्माण जल्द ही शुरू होने वाला है. इसके चलते यह हनुमंत रथ देश के हर कोने में पिछले दो सालों से चल रहा है. (रिपोर्ट- समर्थ श्रीवास्तव)
प्राण प्रतिष्ठा से पहले कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह बोले, 'मैं तो शुरू से यही कह रहा हूं जिस रामलला की मूर्ति रखे जाने पर विवाद हुआ विध्वंस हुआ वह कहां है? दूसरी मूर्ति की क्या आवश्यकता थी? हमारे गुरु स्व द्वारिका व जोशीमठ में शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद जी महाराज ने यह भी सुझाव दिया था कि राम जन्म भूमि मंदिर में भगवान राम की मूर्ति बाल स्वरूप हो कर माँ कौशल्या की गोद में होना चाहिए. लेकिन जो मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है वह तो बाल स्वरूप की नज़र नहीं आती है.'
श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल होने के लिए 20 से अधिक आमंत्रित साधु-संत अहमदाबाद एयरपोर्ट से अयोध्या के लिये रवाना हो गए हैं. विश्व हिंदू परिषद द्वारा तमाम साधु संतों का स्वागत किया गया और फिर उन्हें अयोध्या के लिए विदाई दी गई. इस दौरान अहमदाबाद एयरपोर्ट जय श्री राम के नारों से गूंज उठा.
सीएम योगी अब से कुछ देर बाद अयोध्या पहुंचकर प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों का जायजा लेंगे. इस दौरान सीएम योगी लगभग 5 घंटे अयोध्या में रहेंगे. सीएम का हेलीकॉप्टर 11.10 पर राम कथा पार्क पर लैंड करेगा और इसके बाद वह हनुमानगढ़ी के दर्शन करेंगे. रामलला के दर्शन करने के बाद सीएम मंदिर परिसर में प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों का जायजा भी लेंगे.