scorecardresearch
 
Advertisement

Ayodhya Ram Mandir LIVE Updates: रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 22 जनवरी को देश के सभी ऑफिस में किया छुट्टी का ऐलान

aajtak.in | 19 जनवरी 2024, 10:51 PM IST

Ayodhya Ram Mandir Prana Pratishtha Live Updates: अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तारीख करीब आ चुकी है और इस भव्य आयोजन को लेकर पूरा देश प्रभु श्रीराम की भक्ति के रंग में सराबोर है. गुरुवार को मंदिर के गर्भगृह में रामलला की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई. आज से अगले तीन दिन तक राम मंदिर में कई अहम अनुष्ठान होने हैं. जानिए राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से जुड़ा हर ताजा अपडेट-

Ayodhya Ram Mandir Prana Pratishtha Live News: अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा के लिए तैयारियां जोरों पर हैं. गुरुवार को रामलला की मूर्ति गर्भगृह में रखी गई और इस दौरान हुए अनुष्ठान में करीब चार घंटे का समय लगा. इसके बाद आज से 22 जनवरी तक राम मंदिर में कई अनुष्ठान किए जाएंगे. आज अरणी मंथन से अग्नि प्रकट की गई जिसके बाद अन्य अनुष्ठान जारी हैं. रामनगरी में होने वाले इस भव्य आयोजन के लिए अयोध्या को खूबसूरती से सजाया गया है. इसके अलावा अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चौबंद की गई है.

Somnath and Ayodhya: पहले सोमनाथ, अब अयोध्या... फीनिक्स पक्षी की तरह उठ खड़ी हुईं गजनवी-मीर बाकी की मिटाईं सनातन विरासतें
 

10:50 PM (एक वर्ष पहले)

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 22 जनवरी को देश के सभी ऑफिस में किया छुट्टी का ऐलान

Posted by :- Nuruddin

उद्योगपति मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अयोध्या में राम मंदिर की प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को देश भर में अपने सभी ऑफिस में छुट्टी का ऐलान कर दिया है.

10:48 PM (एक वर्ष पहले)

राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के लिए होंगे सभी इंतजाम, मेडिकल सिस्टम की भी होगी सुविधा

Posted by :- Nuruddin

राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर अयोध्या में बड़ी संख्या में लोग पहुंचने वाले हैं. आठ हजार लोगों को निमंत्रण भेजा गया है और अन्य रामभक्त भी इस दिन दर्शन को अयोध्या पहुंचेंगे. इस बीच स्वास्थ्य को लेकर भी समस्याएं आ सकती हैं. ऐसे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यहां सभी इंतजाम करने के निर्देश जारी किए हैं. अस्पतालों में बेड की सुविधा और कार्यक्रम के मौके पर आसपास एम्बुलेंस की सुविधा दी जाएगी.

8:32 PM (एक वर्ष पहले)

दरभंगा से अयोध्या तक शुरू होगी विमान सेवा, 1 फरवरी को पहली उड़ान

Posted by :- Nuruddin

एक फरवरी से मिथिलांचल और अवध वायु मार्ग से जुड़ जाएंगे. दरभंगा से अयोध्या विमान सेवा प्रारंभ हो जाएगी. सबसे पहले इस रूट पर स्पाइस जेट ने सेवा शुरू की है. इस नॉन स्टॉप सेवा में ये दूरी 1 घंटा दस मिनट में तय होती है. किराया न्यूनतम तीन हजार यानी 2,999 रुपए है. उड़ान योजना के तहत शुरू किए गए विमान पत्तन यानी हवाई अड्डों में दरभंगा सबसे व्यस्त केंद्र है. यहां से नेपाल और उत्तरी बिहार के यात्री वायुमार्ग से जुड़ते हैं.

6:13 PM (एक वर्ष पहले)

22 जनवरी को महाराष्ट्र में भी रहेगी छुट्टी, सीएम शिंदे ने दी मंजूरी

Posted by :- Nuruddin

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने 22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन राज्य में सरकारी छुट्टी का ऐलान कर दिया है. कैबिनेट मंत्रियों समेत बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रभात लोढ़ा ने यह मांग की थी. जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट सेलिब्रेशन के मौके पर राज्य में छुट्टी के खिलाफ है लेकिन इसकी एक फाइल अप्रूवल के लिए सीएम को भेजी गई थी.

Advertisement
4:48 PM (एक वर्ष पहले)

राम मंदिर के अंदर से आई वास्तु पूजा की तस्वीर, देखें

Posted by :- Nuruddin

राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा से पहले यहां आज वास्तु पूजा का आयोजन किया गया.

 

आजतक पर आप इसकी एक्सक्लूसिव तस्वीर देख सकते हैं.

 

4:36 PM (एक वर्ष पहले)

अयोध्या से लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल, सेलिब्रेशन की तैयारी पूरी- CM योगी आदित्यनाथ

Posted by :- Nuruddin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर अयोध्या धाम, उत्तर प्रदेश से लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है. सीएम योगी आज इंसपेक्शन के लिए पहुंचे थे, जहां उन्होंने कहा कि अधिकारियों और राज्य सरकार के मंत्रियों ने 22 जनवरी के ऐतिहासिक कार्यक्रम के लिए अपनी सभी तैयारी पूरी कर ली है.

4:01 PM (एक वर्ष पहले)

रामलला की पहली पूर्ण तस्वीर आई सामने

Posted by :- Satyam Baghel
रामलला की पहली पूर्ण तस्वीर आई सामने
3:41 PM (एक वर्ष पहले)

22 जनवरी को 60 से ज्यादा देशों में होगा भव्य कार्यक्रम

Posted by :- Satyam Baghel

पूरी दुनिया में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को लेकर भव्य आयोजन की तैयारियां की जा रही हैं. 60 से ज्यादा देशों में 22 जनवरी को भव्य कार्यक्रम होगा. बड़े शहरों में राम यात्रा निकाली जाएगी. 200 से ज्यादा जगहों पर यह कार्यक्रम होगा. अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, जापान जैसे 60 से भी ज्यादा देशों में कार्यक्रम की तैयारियां चल रही हैं. 

पेरिस में आइफिल टॉवर तक राम यात्रा निकाली जाएगी. पेरिस में 21 जनवरी से कार्यक्रम की शुरुआत हो जाएगी. इसके अलावा कई जगहों पर छोटे कार्यक्रम भी होंगे. अमेरिका में न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर बड़ी स्क्रीन पर सीधा प्रसारण होगा.

(इनपुट- हिमांशु मिश्रा)

2:51 PM (एक वर्ष पहले)

Pran Pratishtha: भव्य रूप से सजाया जाएगा दिल्ली का सीपी मार्केट कॉम्प्लेक्स

Posted by :- Kishor

नई दिल्ली ट्रेडर्स एसोसिएशन (एनडीटीए) ने अयोध्या मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन शानदार व्यवस्था की है. पूरे सीपी मार्केट कॉम्प्लेक्स को 22 जनवरी के आयोजन के लिए तैयार किया गया है, जिसमें आंतरिक और बाहरी सर्कल के प्रत्येक ब्लॉक को केसरिया राम-ध्वजों से सजाया गया है.  राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण करने के लिए इनर सर्कल में एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी. इसके बाद पूजा पाठ की जाएगी और फिर प्रसाद के रूप में लड्डू का वितरण किया जाएगा. (रिपोर्ट- रामकिंकर सिंह)
 

Advertisement
2:33 PM (एक वर्ष पहले)

Ayodhya Ram Mandir: राम भक्तों को मिलेगी मक्के की रोटी, सरसों का साग  

Posted by :- Kishor

यूपी के अयोध्या (Ram Mandir Ayodhya) में राम भक्तों के लिए अटूट लंगर लगाने की तैयारी पंजाब के चंडीगढ़ (Chandigarh) में चल रही है. यहां गौरीशंकर सेवा दल नाम की संस्था मक्के की रोटी और सरसों के साग का लंगर शुरू करने की तैयारी कर रही है. अयोध्या में ये लंगर 45 दिनों तक चलेगा, जो 25 जनवरी से शुरू होगा. पढ़ें पूरी खबर
 

2:22 PM (एक वर्ष पहले)

Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha: मंदिर के सामने खिंचवाई फोटो, फिर विंटेज कार से सरयू तट पर पहुंचे सीएम योगी

Posted by :- Kishor

प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों का जायजा लेने के लिए अयोध्या पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज राम मंदिर के सामने फोटो खिंचवाई और उसके बाद वह विंटेज कार से सरयू के तट पर पहुंचे और फिर सोलर बोट में सवार होकर वहां की तैयारियों की समीक्षा की. 

2:12 PM (एक वर्ष पहले)

Pran Pratishtha: ममता बनर्जी की 22 जनवरी की रैली को लेकर हमलावर हुई बीजेपी

Posted by :- Kishor

जिस दिन अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह है, उसी दिन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की एक रैली भी प्रस्तावित है. इस रैली को लेकर बीजेपी ने ममता बनर्जी पर हमला किया है. बीजेपी नेता दिलीप घोष ने कहा कि ममता बनर्जी 22 जनवरी को बाबर की सेना के साथ बंगाल में रैली करेंगी. कोई हिन्दू इस रैली में शामिल नहीं होगा.' वहीं बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि ममता बनर्जी मुसलमानों को रिझाने के लिए और हिन्दू बच्चों को जेल में डालने के लिए 22 जनवरी को रैली कर रही हैं.

1:24 PM (एक वर्ष पहले)

Ram Mandir: अयोध्या पहुंचे योगी ने शेयर की राम मंदिर की तस्वीर

Posted by :- Kishor

प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों का जायजा लेने के लिए अयोध्या पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने एक्स अकाउंट पर राम मंदिर की नई तस्वीर साझा की है. इस तस्वीर में योगी मंदिर के मुख्य गेट के सामने खड़े हैं. फोटो के साथ  CM योगी ने लिखा, 'जय जय श्री राम!'

1:11 PM (एक वर्ष पहले)

Ayodhya Ram Mandir: क्यूआर कोड के मिलान के बाद ही मिलेगी प्राण प्रतिष्ठा समारोह में एंट्री

Posted by :- Kishor

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने वाले लोगों को विशेष एंट्री पास जारी होंगे जिसके बगैर वहां एंट्री नहीं हो पाएगी. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने पोस्ट करते हुए बताया,' भगवान श्री रामलला सरकार के प्राण प्रतिष्ठा उत्सव में प्रवेश केवल श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र द्वारा जारी की गई प्रवेशिका के माध्यम ही संभव है. केवल निमंत्रण पत्र से आगंतुकों को प्रवेश सुनिश्चित नहीं हो पाएगा. प्रवेशिका पर बने QR code के मिलान के पश्चात ही परिसर के प्रवेश संभव हो पाएगा.'

 

Advertisement
1:02 PM (एक वर्ष पहले)

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा: अयोध्या पहुंचे सीएम योगी ने जगद्गुरु रामभद्राचार्य से की मुलाकात

Posted by :- Kishor

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंच गए हैं. अयोध्या पहुंचकर उन्होंने यहां जगद्गुरु रामभद्राचार्य से मुलाकात की और रामभद्राचार्य के अमृत महोत्सव में शिरकत की. (रिपोर्ट- समर्थ श्रीवास्तव)

 

 

12:47 PM (एक वर्ष पहले)

Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha: ऐतिहासिक फैसला सुनाने वाले जजों को भी आमंत्रण

Posted by :- Kishor

राम जन्मभूमि मामले में ऐतिहासिक फैसला सुनाने वाली सुप्रीम कोर्ट के संविधान पीठ के पांच जजों को 22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए राज्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है. आमंत्रित अन्य लोगों में पूर्व मुख्य न्यायाधीश, न्यायाधीश और शीर्ष वकीलों सहित 50 से अधिक न्यायविद भी शामिल हैं.आमंत्रितों में सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता और पूर्व अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल का नाम भी शामिल हैं. (इनपुट- संजय शर्मा)

12:41 PM (एक वर्ष पहले)

Ayodhya Ram Mandir: भोपाल में बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने बनवाया सेल्फी पॉइंट

Posted by :- Kishor

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले देशभर में रामभक्तों द्वारा अलग-अलग तरह के आयोजन कराए जा रहे हैं. श्री रामलला के विराजमान को लेकर पूरा देश उत्साहित है. भोपाल की हुजूर विधानसभा के विधायक और प्रखर हिन्दू नेता रामेश्वर शर्मा ने भी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के इस पर्व को यादगार बनाने के लिए अपने बंगले के बाहर श्रीराम मंदिर का मॉडल बनवाया है. इस प्रदर्शनी में प्लाईवुड सीट द्वारा अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर के स्वरूप की प्रतिकृति को प्रदर्शनी के रूप में सजाया गया है. 21 फिट ऊंची और 32 फिट चौड़ी इस प्रतिकृति को 12 कारीगरों ने तीन दिन में तैयार किया है. राम मंदिर के इस मॉडल के साथ सेल्फी लेने बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. लोगों की मानें तो वह फ़िलहाल अयोध्या नहीं जा पा रहे इसलिए यहां आकर इस मॉडल के दर्शन करके खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं और सेल्फी लेकर इन तस्वीरों को सहेज रहे हैं. (रिपोर्ट- रवीश पाल सिंह)

12:20 PM (एक वर्ष पहले)

Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha: कुछ ऐसी होगी प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान अयोध्या की सुरक्षा

Posted by :- Kishor

प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में मौजूदा वक़्त में देश का जो भी बड़ा नाम है वो इस समारोह का हिस्सा बनेगा, यानी ये कार्यक्रम सबसे पावरफुल होगा. ऐसे में कार्यक्रम की सुरक्षा को लेकर किसी भी तरह का कोई भेदभाव नहीं किया गया है. राम मंदिर की सुरक्षा का जो बंदोबस्त किया गया है उसमें CRPF की 6 कंपनी, PAC की 3 कंपनी, SSF की 9 कंपनी ATS और STF की एक-एक यूनिट चौबीसों घंटे तैनात रहेंगी. लेकिन बंदोबस्त इसके अलावा भी है. 300 पुलिसकर्मी 47 फायर सर्विस, 40 रेडियो पुलिस के जवान, 37 लोकल इंटेलिजेंस, 2 बम डिटेक्शन स्क्वॉड की टीम, 2 एंटी सबोटाज स्क्वॉड की टीमें मंदिर तक जाने वाले हर रास्ते और चौराहे पर तैनात रहेंगी.

12:05 PM (एक वर्ष पहले)

Pran Pratishtha: रामलला की मूर्ति की पहली झलक

Posted by :- Kishor

रामलला की मूर्ति की पहली झलक सामने आई है. 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. राम मंदिर गर्भ गृह में जो मूर्ति रखी गई है, उसे प्रसिद्ध मूर्तिकार अरुण योगीराज ने बनाया है जिनका परिवार प्रतिमा निर्माण का काम वर्षों से किया जाता रहा है. अरुण अब तक देश की तमाम खूबसूरत प्रतिमाएं बना चुके हैं.

Advertisement
11:42 AM (एक वर्ष पहले)

Ram Mandir Pran Pratishtha: राम मंदिर पहुंची सोने की चरण पादुका

Posted by :- akshay shrivastava

अयोध्या जन्मभूमि राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन पूजन के लिए एक चरण पादुका लाई गई है. इनका इस्तेमाल पूजा के लिए किया जाएगा. यह वैकल्पिक स्वर्ण चरण पादुका है. बता दें कि 22 जनवरी को भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जानी है. इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. (रिपोर्ट: समर्थ श्रीवास्तव)

अमेरिका

11:28 AM (एक वर्ष पहले)

Pran Pratishtha: बीजेपी ने हिंदू धर्म को चुनावी मुद्दा बना दिया है

Posted by :- Kishor

राम मंदिर में हो रही प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, 'अगर हम हिंदू विरोधी हैं तो शंकराचार्य क्या हैं ? क्या देश में सिर्फ मोदी जी ही हिंदू बचे हैं ? हिंदू जो है वो मोदी के पेटेंट नहीं हैं. बीजेपी ने हिन्दू धर्म को चुनावी मुद्दा बना दिया है और मोदी जी और बीजेपी हिंदू धर्म की धज्जियां उड़ा रहे हैं.'

11:15 AM (एक वर्ष पहले)

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा: रामलला के स्वागत के लिए म्यूजिक बैंड अयोध्या पहुंचा

Posted by :- Kishor

रामलला के स्वागत के लिए म्यूजिक बैंड अयोध्या पहुंच गया है. इस दौरान बैंड ने प्रभु राम के 'श्रीराम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में...' भजन को लेकर एक प्रस्तुति दी और बड़ी संख्या में लोग आसपास नजर आए.

10:49 AM (एक वर्ष पहले)

Ram Mandir Pran Pratishtha: आज हो रहे हैं कई अनुष्ठान

Posted by :- Kishor

अयोध्या में आज भी कई अनुष्ठान हो रहे हैं जिनमें गणेश पूजन, अग्नि मंथन एवं अग्नि प्रज्वलन, नवग्रह पूजन, पंच देव पूजन, वेदपारायण, देवप्रबोधन, औषधाधिवास, केसराधिवास, घृताधिवास आदि शामिल हैं. (रिपोर्ट- समर्थ श्रीवास्तव)

10:41 AM (एक वर्ष पहले)

Ram Mandir: CM मोहन यादव ने 5 लाख लड्डुओं से भरे वाहन अयोध्या के लिए किए रवाना

Posted by :- Kishor

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भोपाल के मानस भवन से अयोध्या के लिए लड्डुओं से भरे वाहनों को हरी झंडी दिखाई. 5 ट्रकों में 5 लाख लड्डू बनाकर श्री महाकालेश्वर मंदिर की ओर से भेजे जा रहे हैं. 22 जनवरी को अयोध्या में बांटने के लिए महाकाल मंदिर की ओर से ये लड्डू बनवाए गए हैं. (रिपोर्ट- रवीश पाल सिंह)

Advertisement
10:16 AM (एक वर्ष पहले)

Ram Mandir in Ayodhya: पुरानी मूर्ति के दर्शन का आज आखिरी दिन

Posted by :- Kishor

75 साल से जिस रामलला की मुख्य मूर्ति के तौर पर पूजा हो रही थी आज उनकी पूजा का आखिरी दिन है. आज के बाद से राम मंदिर परिसर में स्थित उनकी मूर्ति के दर्शन बंद हो जाएंगे. अब यह 'चल मूर्ति' के तौर पर मुख्य गर्भ गृह में रखी जाएगी. रामलला की यह मूर्ति 1949 में तत्कालीन बाबरी मस्जिद में रखी गई थी और 1990 में विध्वंस के बाद हटाई गई और फिर दोबारा टेंट में स्थापित की गई थी. इसी मूर्ति को रामलला विराजमान कहा गया और उन्होंने खुद अपनी कानूनी लड़ाई भी लड़ी और उसमें जीत भी हासिल की. (रिपोर्ट- कुमार अभिषेक)

10:00 AM (एक वर्ष पहले)

Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha: बंगाल बीजेपी अध्यक्ष ने की सीएम से 22 जनवरी को छुट्टी घोषित करने की मांग

Posted by :- Kishor

प्राण प्रतिष्ठा वाले समारोह के दिन कई राज्यों ने छुट्टी घोषित की है. अब पश्चिम बंगाल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने सीएम ममता बनर्जी को पत्र लिखकर 22 जनवरी को छुट्टी घोषित करने की मांग की है ताकि लोग प्राण प्रतिष्ठा मना सकें. (इनपुट- सूर्याग्नि रॉय)

9:40 AM (एक वर्ष पहले)

Ram Mandir Pran Pratishtha: चार दिन तक हर रोज होंगे ये अनुष्ठान

Posted by :- Kishor

आज 19 जनवरी (शुक्रवार) को प्रातः 9 बजे अरणीमन्थन से अग्नि प्रकट होगी. दरअसल अरणी मंथन में अग्नि मंत्र का उच्चारण करते हुए अग्नि को प्रकट किया जाता है और फिर वैश्विक कल्याण के लिए उसी अग्नि में हवन किया जाता है. अरणी मंथन के पूर्व गणपति आदि स्थापित देवताओं का पूजन, द्वारपालों द्वारा सभी शाखाओं का वेदपारायण, देवप्रबोधन, औषधाधिवास, केसराधिवास, घृताधिवास, कुण्डपूजन, पञ्चभूसंस्कार होगा.

9:20 AM (एक वर्ष पहले)

Ayodhya Ram Mandir: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दर्शन करने पहुचे बाल हनुमान, किष्किंधा से पहुंचा हनुमंत रथ

Posted by :- Kishor

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले बाल हनुमान अपने जन्म स्थान किष्किंधा (कर्नाटक) से हनुमंत रथ पर सवार होकर रामनगरी पधार चुके हैं. जिस तरह राम भक्त अयोध्या में राम मंदिर को बनाने के लिए संकल्पित है, उसी तरह हनुमान की जन्मस्थली कर्नाटक में हनुमान भक्त उनका मंदिर बनाने को संकल्पित है और इसके लिए जमीन आवंटित हो चुकी है. मंदिर का निर्माण जल्द ही शुरू होने वाला है. इसके चलते यह हनुमंत रथ देश के हर कोने में पिछले दो सालों से चल रहा है. (रिपोर्ट- समर्थ श्रीवास्तव)

9:02 AM (एक वर्ष पहले)

Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha: दिग्विजय सिंह बोले- रामलला की मूर्ति बाल स्वरूप नजर नहीं आती

Posted by :- Kishor

 प्राण प्रतिष्ठा से पहले कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह बोले, 'मैं तो शुरू से यही कह रहा हूं जिस रामलला की मूर्ति रखे जाने पर विवाद हुआ विध्वंस हुआ वह कहां है? दूसरी मूर्ति की क्या आवश्यकता थी? हमारे गुरु स्व द्वारिका व जोशीमठ में शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद जी महाराज ने यह भी सुझाव दिया था कि राम जन्म भूमि मंदिर में भगवान राम की मूर्ति बाल स्वरूप हो कर माँ कौशल्या की गोद में होना चाहिए. लेकिन जो मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है वह तो बाल स्वरूप की नज़र नहीं आती है.'

Advertisement
8:58 AM (एक वर्ष पहले)

Ram Mandir News: गुजरात से अयोध्या के लिए रवाना हुए साधु संत

Posted by :- Kishor

 श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल होने के लिए 20 से अधिक आमंत्रित साधु-संत अहमदाबाद एयरपोर्ट से अयोध्या के लिये रवाना हो गए हैं. विश्व हिंदू परिषद द्वारा तमाम साधु संतों का स्वागत किया गया और फिर उन्हें अयोध्या के लिए विदाई दी गई. इस दौरान अहमदाबाद एयरपोर्ट जय श्री राम के नारों से गूंज उठा.

8:48 AM (एक वर्ष पहले)

Ayodhya Ram Mandir: कुछ देर में अयोध्या पहुंचेंगे सीएम योगी

Posted by :- Kishor

सीएम योगी अब से कुछ देर बाद अयोध्या पहुंचकर प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों का जायजा लेंगे. इस दौरान सीएम योगी लगभग 5 घंटे अयोध्या में रहेंगे. सीएम का हेलीकॉप्टर 11.10 पर राम कथा पार्क पर लैंड करेगा और इसके बाद वह हनुमानगढ़ी के दर्शन करेंगे.  रामलला के दर्शन करने के बाद सीएम मंदिर परिसर में प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों का जायजा भी लेंगे.  

Advertisement
Advertisement