scorecardresearch
 

UP: नि:संतान दंपत्ति ने बच्ची को किया अगवा, पुलिस ने संभल से की सुरक्षित बरामदगी

अलीगढ़ रेलवे स्टेशन से तीन साल की मासूम को अगवा कर ले गए एक दंपत्ति को पुलिस ने 200 से ज्यादा CCTV खंगालकर संभल से दबोच लिया. बच्ची प्लेटफॉर्म पर पिता संग सो रही थी. आरोपी खुद को नि:संतान बताकर गोद लेने की बात कह रहे हैं. पुलिस गिरोह की आशंका में गहराई से जांच कर रही है. बच्ची सुरक्षित है.

Advertisement
X
200 CCTV से पकड़ में आए आरोपी (Photo: AI-generated)
200 CCTV से पकड़ में आए आरोपी (Photo: AI-generated)

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन से तीन साल की एक बच्ची को अगवा करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्ची को सुरक्षित बरामद कर लिया है. घटना शनिवार रात की है, जब बच्ची अपने पिता करन प्रकाश के साथ प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर सो रही थी. पिता-बेटी दिल्ली जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहे थे.

इसी दौरान पास ही बैठे एक दंपत्ति बच्ची से दोस्ती करने लगा और उसे खाने का सामान देकर बहला-फुसलाकर ले गया. जब पिता को बच्ची के लापता होने का एहसास हुआ, तो उन्होंने तत्काल रेलवे पुलिस को सूचना दी. अगले दिन रविवार को मामला दर्ज कर लिया गया और जांच में जुटी GRP ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए.

यह भी पढ़ें: अलीगढ़ के महिला कॉलेज में छात्रा पर चाकू से हमला, कैंपस में हड़कंप, विरोध में सड़क जाम

अलीगढ़ के पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया, करीब 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. जांच के बाद बच्ची को सोमवार को संभल जिले के एक गांव से सुरक्षित बरामद कर लिया गया. इस दौरान पुलिस ने आरोपित दंपत्ति महेश यादव और उसकी पत्नी रूपमणि को भी गिरफ्तार किया. पूछताछ में दंपत्ति ने बताया कि वे नि:संतान हैं और बच्ची को गोद लेना चाहते थे.

Advertisement

इसलिए उसे अगवा किया. हालांकि पुलिस इस दावे की भी गहराई से जांच कर रही है कि कहीं इसके पीछे कोई संगठित बच्चा चोरी गिरोह तो नहीं है. गौरतलब है कि बीते एक महीने में अलीगढ़ स्टेशन से यह दूसरी बच्ची के अपहरण की घटना है. इससे पहले 19 जून को एक प्रवासी मजदूर की दो वर्षीय बेटी को स्टेशन से अगवा कर लिया गया था, जिसे बाद में इटावा से बरामद किया गया था. फिलहाल, पुलिस पूरे घटनाक्रम की तह तक जाने की कोशिश कर रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement