बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को अपना राजनीतिक उत्तराधिकारी घोषित कर दिया है. इसके बाद आकाश आनंद अब 2024 की तैयारी में जुट गए हैं. लिहाजा वह युवाओं के लिए एक नई टीम तैयार कर रहे हैं. जिसमें हर जिले में एक यूथ को जिम्मेदारी दी जाएगी कि अपने जिले में जिला प्रभारी के साथ मिलकर युवाओं को ज्यादा से ज्यादा बहुजन समाज पार्टी से जोड़ें.
इसके साथ ही आकाश आनंद ने सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि वह सोशल मीडिया पर एक्टिव हो जाएं. इतना ही नहीं, कार्यकर्ताओं से ये भी कहा गया है कि जिले के सभी नेता सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे इंस्टाग्राम, फेसबुक और X पर लगातार एक्टिव भी रहें.
आकाश आनंद पार्टी की हर गतिविधि को आमजन तक पहुंचाने की कवायद कर रहे हैं. इसके लिए उन्होंने पार्टी के लीडर्स और कार्यकर्ताओं को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि सोशल मीडिया के जरिए युवाओं को जोड़ें. सोशल मीडिया पर अपने राजनीतिक पहलुओं को रखने और राजनीतिक जवाब भी तैयार करने के लिए कहा गया है, ताकि अन्य दलों को उनका राजनीतिक रूप से जवाब भी दिया जा सके.
बीएसपी के एकमात्र विधायक और नेता उमाशंकर सिंह के मुताबिक आकाश आनंद के आने के बाद कार्यकर्ताओं में काफी ऊर्जा है. आकाश आनंद ने पूरी तरीके से मोर्चा संभाल लिया है. सोशल मीडिया पर सभी को आने के निर्देश भी दिए गए हैं. साथ ही लीडर और कार्यकर्ताओं से कहा है कि सोशल मीडिया पर बहुजन समाज पार्टी की नीतियों को आगे बढ़ाएं.
सोशल मीडिया पर नेताओं को आने के लिए इसलिए कहा है कि पार्टी हर जगह से मजबूत हो सके. आकाश आनंद के साथ कदम से कदम मिलाकर सभी तैयारी कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि आकाश आनंद के अंदर क्षमता है और अभी से 2024 की तैयारी है. उन्होंने कहा कि अकाश आनंद बीएसपी को सबसे आगे लेकर जाएंगे.
बता दें कि 10 दिसंबर को लखनऊ में पार्टी की बड़ी बैठक हुई थी. इसमें मायावती ने देश के सभी प्रदेश अध्यक्षों जोनल कोऑर्डिनेटर और कोऑर्डिनेटर्स से सीधा परिचय कराया और तभी उन्हें बड़ी जिम्मेदारी देने का ऐलान भी किया. आकाश आनंद फिलहाल उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड को छोड़कर पूरे देश में पार्टी के अलग-अलग विंग को देखेंगे.