अंतरिक्ष से ली गई पृथ्वी की तस्वीरें अक्सर बेहद खूबसूरत और अनोखी होती हैं. इनमें आम लोग अपने ही ग्रह को एक अलग एंगल से देख सकते हैं. अब क्योंकि साल 2023 खत्म होने वाला है तो हम यहां आपके लिए इस साल स्पेस रिसर्च सेंटर नासा द्वारा जारी कि गई धरती की 5 तस्वीरें दिखा रहे हैं. अंतरिक्ष से ली गई ये तस्वीरें किसी खूबसूरत पेंटिंग सी लगती हैं लेकिन सच तो ये है कि धरती वाकई खूबसूरत है.
रुई जैसे बादलों से ढकी हुई धरती
सैटेलाइट अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर सवार अंतरिक्ष यात्रियों के पास धरती को एनालाइज करने का एक अनूठा और सुविधाजनक प्वाइंट था. यूरोपीय स्पेस एजेंसी के एस्ट्रोनॉट एंड्रियास मोगेन्सन ने कुछ महीने पहले साझा की गई एक इंस्टाग्राम पोस्ट में इसकी झलक दी थी. उन्होंने जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें धरती बादलों से घिरी हुई दिख रही है. ऐसा लग रहा है जैसे रुई का ढेर हो.
धरती के ऊपर नाचती नॉर्दन लाइट्स
अरोरा या नॉर्दन लाइटेस प्रकृति का अपना लाइट शो होता है. रात को आसमान में चमकती ये रौशनी दिल खुश कर देने वाली होती है. वहीं, जब इस घटना को अंतरिक्ष से पृथ्वी के एटमॉसफेयर में नाचते हुए कैद किया जाता है, तो यह और भी खूबसूरत दिखता है. नासा ने इसकी एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा था, "जब अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (@ISS)ऑर्बिटल नाइट टाइम के दौरान यूटा से 260 मील (418 किमी) ऊपर था, तो पृथ्वी के वायुमंडल में एक अरोरा दिख रहा था."
अंतरिक्ष से हॉर्न ऑफ़ अफ़्रीका का नजारा
नासा के एक इंस्टाग्राम पेज पर सिर्फ धरती की खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट की जाती हैं. हालिया पोस्ट में, इस पेज 'नासा अर्थ' ने अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से ली गई हॉर्न ऑफ अफ्रीका की तस्वीरें शेयर कीं. इसके कैप्शन में लिखा था 'हॉर्न ऑफ़ अफ़्रीका की परिक्रमा करते समय, अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर सवार एक अंतरिक्ष यात्री ने सोमालिया के उत्तर-पूर्वी तट की यह तस्वीर ली. दो दिशाओं में चलने वाली हवाओं ने भूरे और लाल रंग की रेत को रेत के टीलों में बदल दिया, जो समुद्र तट के पास पाए जा सकते हैं.
स्पेस एक्स के ड्रैगन विंडो से ली गई धरती की फोटो
स्पेसएक्स ड्रैगन एंड्योरेंस अंतरिक्ष यान ने अंतरिक्ष यात्रियों को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन तक ले जाने के रास्ते में पृथ्वी की एक बहुत ही खास तस्वीर खींची. नासा ने इंस्टाग्राम पर इसे शेयर किया और कैप्शन में लिखा- 'अंतरिक्ष यान के कैप्सूल विंडो से खींची गई तस्वीर, अंतरिक्ष बाईं ओर है और पृथ्वी दाईं ओर है. फोटो के सेंटर में जिब्राल्टर जलडमरूमध्य का नीला पानी दिखाई पड़ रहा है है. दोनों तरफ यूरोप और अफ्रीका महाद्वीप हैं, जो भूरे और हरे रंग में दिख रहे हैं. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने लिखा, जमीन और समुद्र के ऊपर आसमान में छोटे सफेद बादल भी छाए हुए हैं.
अंतरिक्ष से हिमालय की खूबसूरती
अंतरिक्ष यात्री एंड्रियास मोगेन्सन, जो इस समयअंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर हैं, ने पृथ्वी की खास जगह- हिमालय, की तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की.
उन्होंने कैप्शन में लिखा- आज, मैंने एक साफ और बिना बादल वाले दिन में हिमालय पर्वत देखा, और मुझे यह भी विश्वास है कि मैंने माउंट एवरेस्ट की अच्छी तस्वीर खींची हैं.