आजकल दुकान में 5 से 6 रुपये में एक अंडा मिल जाता जिसे लोग या तो उबालकर खाना पसंद करते हैं या फिर उसकी करी बनाकर खा लेते हैं. लेकिन अगर वह अंडा अरबों में एक हो तो अलग बात है. ऑस्ट्रेलिया में सुपरमार्केट से घर का सामान लाने पर शख्स को जब ऐसा अंडा मिला तो मानो उसकी किस्मत ही खुल गई.
अंडा क्यों है अरबों में एक?
अब सवाल उठता है कि इस अंडे में ऐसा क्या खास है इसे अरबों में एक कहा जा रहा है. दरअसल, आपने अंडों का आकार तो देखा होगा. उसी आकार को अंडाकर शेप कहा जाता है. लेकिन महिला को मिला ये अंडा दरअसल गोल है. इस तरह का अंडा मिलना आम नहीं होता
पिछली बार 78 हजार रुपयों में बिका था ऐसा अंडा
इंस्टाग्राम पर जैकलीन फेलगेट नाम के अकॉउंट से इस अंडे की तस्वीर पोस्ट की गई. रिपोर्ट्स के अनुसार ये अंडा ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में एक सुपरमार्केट से मिला था. उन्होंने पोस्ट में लिखा- “ये एक फॉलोअर की तरफ से है, ये अंडा मेरा नहीं है. ये इतना रैंडम है, पर मैंने सोचा कि इस कमाल के अंडे को मैं शेयर करूं. फॉलोअर ने बताया है कि हमारे अंडों के कार्टन में मुझे एक राउंड एग मिला. गूगल करने पर पता चला कि करोड़ों में से एक बार ही कोई गोल अंडा बनता है. इससे पहले जो गोल अंडा मिला था, उसे 78 हजार रुपयों में बेचा गया था.”
'मेरे पास भी था पर मैंने खा लिया'
अब महिला ने इसको लेकर पोस्ट किया तो इसपर ढेरों कमेंट आने लगे. एक यूजर ने लिखा- ऐसा लग रहा है जैसे वो चॉकलेट में डूबी गेंद है. जबकि एक ने कहा कि आखिर कौन अंडे पर 78 हजार रुपये खर्च कर सकता है. एक ने कहा कि उसके पास भी गोल अंडा था जिसे उसने खा किया क्योंकि उसे नहीं पता था कि वो इतना महंगा बिक सकता है. ऑनलाइन पब्लिकेशन फाइन डाइनिंग एक्सपर्ट्स के अनुसार, 2019 में, एक पूरी तरह से गोल अंडे को ईबे पर नीलाम किया गया था. नीलामी में अंडे की शुरुआती कीमत 100 डॉलर और न्यूनतम बोली मूल्य 30 डॉलर रखा गया था.