scorecardresearch
 

गजब! कूड़ेदान में कूड़ा डालने पर मिलेगा मुफ्त Wi-Fi

दो कॉमर्स ग्रेजुएट ने स्वच्छता के लिए एक अनूठी पहल करते कूड़ेदान के बदले मुफ्त वाई-फाई देने का ऐलान किया है और इस पहल को नाम दिया गया है 'वाई-फाई ट्रैश बिन'.

Advertisement
X
दो युवकों ने स्वच्छता के लिए की फ्री वाई फाई देने की पहल
दो युवकों ने स्वच्छता के लिए की फ्री वाई फाई देने की पहल

दो कॉमर्स ग्रेजुएट ने स्वच्छता के लिए एक अनूठी पहल करते कूड़ेदान के बदले मुफ्त वाई-फाई देने का ऐलान किया है और इस पहल को नाम दिया गया है 'वाई-फाई ट्रैश बिन'.

ऐसे मिलेगा फ्री वाई फाई
मुंबई के प्रतीक अग्रवाल और उनके सहयोगी राज देसाई ने इस नए अभ‍ियान की शुरुआत की है. प्रतीक ने कहा, जब कूड़ेदान (बिन) में कुछ अवांछित (ट्रैश) डाला जाता है तो कूड़ेदान में एक कोड चमकता है जिसका उपयोग मुफ्त वाई फाई के लिए किया जा सकता है. प्रतीक और राज ने डेनमार्क, फिनलैंड, सिंगापुर आदि देशों का सघन दौरा किया. उन्हें यह महसूस हुआ कि अपने आसपास की स्वच्छता के लिए लोगों के व्यवहार में बदलाव जरूरी है.

ऐसे आया आइडिया
प्रतीक ने कहा हमने फिनलैंड, डेनमार्क, सिंगापुर जैसे देशों से बहुत मदद ली और इसके लिए एक व्यवस्था बनाने का फैसला किया. एक बार वीकेंड में एक संगीत समारोह के लिए एनएच 7 जाते समय उन्हें एक विचार सूझा और इसकी परिणति वाई फाई ट्रैश बिन के रूप में हुई. प्रतीक ने कहा हमारे मित्रों की तलाश करने में हमें छह घंटे लगे. न हमारे पास कोई नेटवर्क था और न ही हम फोन कॉल के जरिए लोगों तक पहुंच सकते थे. हमें आइडिया आया और हमने सोचा कि क्यों न हॉट स्पॉट्स का उपयोग कर लोगों को वाई-फाई मुहैया कराया जाए.

Advertisement

स्वच्छता की इस अनूठी पहल में प्रतीक और उनके भागीदार राज देसाई के मित्रों ने भी मदद की. इस पहल को एमटीएस से मदद मिली और बंगलुरु, कोलकाता तथा दिल्ली में वीकेंड के विभिन्न महोत्सवों में यह सफल रहा.

Advertisement
Advertisement