हमारे देश में टैलेंटेड लोगों की कोई कमी नहीं है. यहां के हर गली नुक्कड़ पर आपको बड़े से बड़ा हुनर रखने वाला शख्स मिल जाएगा. अच्छी बात ये है कि आज के सोशल मीडिया के जमाने में इन लोगों को अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिल रहा है. लोग सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो आए दिन शेयर भी कर रहे हैं. इन दिनों एक चाय वाले का वीडियो खूब धमाल मचा रहा है जो बॉलीवुड में काम करना चाहता है. वह एक मिमिक्री आर्टिस्ट है. वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर फूड ब्लॉगर अभिनव जेसवानी ने शेयर किया है. इसमें एक चाय वाला दिखाई दे रहा है. वीडियो में वह बॉलीवुड के कई अभिनेताओं की एक्टिंग करता है. चाय वाला अभिनेता अमिताभ बच्चन, ऋतिक रोशन, सलमान खान और अन्य अभिनेताओं की मिमिक्री करता है. वीडियो के आखिर में वह गाना भी गाता है और उसकी आवाज लोगों का दिल छू लेती है. इस चाय वाले का नाम सागर श्रीवास्तव है. सागर महाराष्ट्र के अमरावती का रहने वाले हैं.
वीडियो देख क्या बोल रहे लोग?
वहीं वीडियो को तीन दिन पहले इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. तभी से इसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. वीडियो को 900 से ज्यादा लाइक मिले हैं और लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, 'टैलेंट की कोई सीमा नहीं होती है. बहुत खूब.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'क्या बात है.' कई अन्य यूजर्स ने कमेंट बॉक्स में हार्ट और स्माइली वाले इमोजी शेयर किए हैं.
वीडियो को शेयर करते हुए अभिनव ने कैप्शन में लिखा है, 'भारत का सबसे टैलेंटेड चाय वाला. चलिए इस वीडियो को शेयर करते हैं और सागर भईया का बॉलीवुड में जाने का सपना पूरा करते हैं.' कैप्शन के आखिर में चाय की दुकान का नाम और उसका पता लिखा गया है.