scorecardresearch
 

अब बिना चीनी मिलाए खाएं मीठा दही

दही में अलग से चीनी मिलाकर खाना नुकसानदेह हो सकता है पर अब डेनमार्क के शोधकर्ताओं ने इस समस्या का हल खोज निकाला है.

Advertisement
X
मीठा दही
मीठा दही

आमतौर पर हम सभी दही में अलग से चीनी मिलाकर खाना पसंद करते हैं. पसंद से भी अधिक ये स्वाद की बात होती है. दही में मीठापन लाने के लिए लोग इसमें चीनी मिलाकर खाना पसंद करते हैं लेकिन दही में अलग से चीनी मिलाकर खाना नुकसानदेह हो सकता है पर अब डेनमार्क के शोधकर्ताओं ने इस समस्या का हल खोज निकाला है.

डेनमार्क के शोधकर्ताओं ने मीठी दही जमाने में सफलता हासिल की है. शोधकर्ताओं के दल ने दही जमाने वाले बैक्टीरिया के चयापचय गुण में बदलाव लाकर प्राकृतिक रूप से उसे मीठा बनाने में कामयाबी हासिल की है.

इसके अलावा शोधकर्ताओं ने सूक्ष्मजीव विज्ञानी तरीकों के उपयोग से दही के लैक्टोज को पूरी तरह निकालने का तरीका भी ढूंढ निकाला है. ऐसे में अब दही में बिना चीनी मिलाए उसे खाया जा सकेगा.

Advertisement

डेनमार्क की बहुराष्ट्रीय बॉयोसाइंस कंपनी हेंसन होल्डिंग के उपाध्यक्ष और शोधकर्ता एरिक जोहानसन का कहना है कि हमारा लक्ष्य यह था कि दही में पाई जाने वाले बैक्टीरिया ग्लूकोज को न पचा पाए, जो कि चीनी का ही एक मीठा रूप है और किण्वन उत्पाद है. हम चाहते थे कि वे ग्लूकोज को खाएं लेकिन वापस ग्लूकोज ही निकालें.

यह शोध एप्लाइड एंड एनवायरोनमेंटल माइक्रोबायलॉजी में प्रकाशित किया गया है.

जोहानसन के मुताबिक, इसका कारण यह है कि ग्लूकोज लैक्टोज या गैलेक्टोज के मुकाबले अधिक मीठा होता है इसलिए दही के बैक्टीरिया ग्लूकोज खाकर लैक्टोज निकालने की बजाए जब ग्लूकोज निकालते हैं तो दही मीठा हो जाता है और उसमें अलग से चीनी मिलाने की जरूरत नहीं पड़ती है.

Advertisement
Advertisement