scorecardresearch
 

बीच सड़क सांप पर नेवले ने किया जोरदार हमला, देखें फिर हुआ

सांप और नेवले की लड़ाई के उदाहरण अक्सर दिए जाते हैं. सांप और नेवले की रोंगटे खड़े कर देने वाली ऐसी ही एक लड़ाई सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

Advertisement
X
Photo Credit (Kaav Resort/Flickr)
Photo Credit (Kaav Resort/Flickr)

  • सांप और नेवले की रोमांचक लड़ाई
  • दोनों ने एक दूसरे पर जमकर किये वार

सांप और नेवला एक दूसरे के जानी दुश्मन होते हैं इस सच से पूरी दुनिया वाकिफ है. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जहां बीच सड़क पर सांप और नेवले की लड़ाई हो रही है. दोनों एक दूसरे पर जमकर वार कर रहे हैं और इस लड़ाई को जीतने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसा कहा जाता है कि सिर्फ नेवला ही एक ऐसा जीव है जो जहरीले से जहरीले सांप का मुकाबला कर सकता है.

सांप और नेवले की रोमांचक लड़ाई

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे सांप और नेवाला बीच सड़क एक दूसरे पर हमला कर रहे हैं. पहले सांप ने नेवले पर कई हमले किए फिर नेवले ने सांप के फन पर वार किया. लेकिन आखिर में नेवला कोबरा का मुंह पकड़ लेता है. जिसके बाद नेवला वहां से निकल जाता है. नेवला अपनी जान बचाने में कामयाब हो जाता है और निकलने में सफल हो जाता है. एक मिनट के इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं.

Advertisement

फन फैलाए सांप पर नेवले ने किये हमले

इस वीडियो को ट्विटर पर इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर सुशांत नंदा ने शेयर किया है. साथ ही उन्होंने लिखा है कि ''सांप को मारने की कोशिश करना आसान बात नहीं है. लेकिन नेवलों के पास अपनी ट्रिक्स होती हैं. लाखों सालों से उनके साथ रहने के बावजूद वो इसको मारने में कामयाब होते आए हैं.

Advertisement
Advertisement