scorecardresearch
 

सिद्धार्थ माल्या ने RCB के जीतने पर डाला था वीडियो, मगर इंस्टाग्राम ने हटा दिया, जानिए क्यों?

इंस्टाग्राम से वीडियो दिए जाने के बाद एक बार फिर से विजय माल्या के बेटे सिद्धार्थ माल्या का एक और वीडियो सामने आया है. इसमें उन्होंने वो वजह बताई है, जिसके कारण उनका वीडियो इंस्टाग्राम ने हटा दिया.

Advertisement
X
सिद्धार्थ माल्या (फोटो - Instagram/@sidmallya)
सिद्धार्थ माल्या (फोटो - Instagram/@sidmallya)

अभी कुछ दिनों पहले IPL के फाइनल में आरसीबी की जीत के बाद इसके पूर्व मालिक विजय माल्य के बेटे सिद्धार्थ माल्या ने जीत का जश्न मनाते हुए एक इमोशनल वीडियो शेयर किया था. इसमें उसे रोते हुए देखा जा सकता था. बाद में इस वीडियो को इंस्टाग्राम से हटा दिया गया. इसके बाद सिद्धार्थ माल्या ने एक और वीडियो शेयर कर बताया है कि आखिर क्यों पहले वाले वीडियो को हटा दिया गया था.

Advertisement

9 जून को सिद्धार्थ माल्या ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल @sidmallya से एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वह किसी सड़क पर चलते हुए दिखाई दे रहे हैं.  वीडियो का कैप्शन है - आईपीएल ने मेरा वीडियो हटवाया था. फिर अंडरब्राइकेट करते हुए लिखा है - और मैं अपने शर्ट पर दाग की फिक्र नहीं करता. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sid (@sidmallya)

सड़क पर चलते हुए वीडियो बनाते दिखे सिद्धार्थ
वीडियो शुरू होते ही सिद्धार्थ अपने फॉलोवर्स को हेलो गाइज कहते हुए संबोधित करते हैं. फिर वो बताते हैं कि क्यों इंस्टाग्राम ने उनकी  पिछली वीडियो को डिलीट कर दिया था. उन्होंने कहा कि आप लोगों में से बहुतों ने मेरा वो इमोशनल वीडियो देखा होगा, जिसे मैंने मंगलवार को पोस्ट किया था. जिसके माध्यम से मैंने अपने फैन्स और फॉलोअर्स बातचीत की. उस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स आए थे और इसे रिपोस्ट भी किया गया था.

Advertisement

आईपीएल ने किया कॉपीराइट उल्लंघन की शिकायत की थी
उस वीडियो को इंस्टाग्राम ने हटा दिया और कुछ दिनों के लिए मुझे अपने प्लेटफॉर्म पर भी बैन कर दिया था.  8 जून को इंस्टाग्राम ने बैन हटा दिया और अब मैं फिर से ये वीडियो पोस्ट कर रहा हूं. मैं बता दूं कि आईपीएल ने मेरे उस पोस्ट को लेकर कॉपीराइट उल्लंघन की कंप्लेन की थी. इसके बाद ये कार्रवाई की गई और मेरा वीडियो इंस्टाग्राम से हटा दिया गया.

'वीडियो को हटाना, मेरे लिए मुझसे एक मौका छीनने जैसा था'
आईपीएल ने कॉपी राइट पॉलिसी के उल्लंघन की बात की, लेकिन वो वीडियो एक मिनट से भी कम समय का था. उसमें मैच को लेकर कुछ नहीं था, बल्कि मैंने अपने इमोशन को दर्शाने के लिए वो वीडियो बनाया था. ये सब मुझे काफी क्रेजी लगा. क्योंकि उस वीडियो को हटाना, मेरे लिए एक मौका गंवाने जैसा था, जिसके जरिए मैं अपने फैन्स और फॉलोअर्स से इंट्रैक्ट कर रहा था और उनके साथ इंगेज हो सकता था. 

वीडियो डिलीट होने से मैं काफी दुखी हूं...
इसके अलावा आरसीबी के सभी फैन्स की तरह मैं भी इस पल का 18 साल से इंतजार कर रहा था. मुझे भी इस जीत से सबसे ज्यादा खुशी हुई. मैं इस घटना से काफी दुखी हूं. खासकर आईपीएल के इस रवैये से मुझे बहुत दुख हुआ कि उनकी कंप्लेन की वजह से मेरा वो भावुक वीडियो इंस्टाग्राम ने हटा दिया. 

Advertisement

सिद्धार्थ माल्या के इस वीडियो पर लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रियाएं आई है. कुछ यूजर्स ने जहां उन्हें ट्रोल किया है. वहीं कुछ लोगों ने फिर से उन्हें और उनके पिता विजय माल्या को बेंगलुरु लौट आने की सलाह दी है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement