गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में हुए सीरियल ब्लास्ट के मास्टरमाइंड आतंकी तौसीफ खान को पकड़ने वाला बहादुर युवक अनुराग बसु बच्चों को मार्शल आर्ट की ट्रैनिंग दे रहा है. अनुराग का मुख्य उद्देश्य यह कि ज्यादा से ज्यादा युवक इतना सक्षम हो जाएं कि दहशतगर्दी को रोकी जा सके. मार्शल आर्ट में ब्लैक बेल्ट होल्डर अनुराग बसु बिहार के गया के रहने वाले हैं और सीएम नीतीश कुमार भी उन्हें सम्मानित कर चुके हैं.
अनुराग ने पकड़ा था आतंकी तौसीफ खान
अनुराग बसु ने साल 2017 में खूंखार आतंकवादी तौसीफ पठान एवं उसके एक सहयोगी को अकेले ही दबोच कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया था. उस समय अनुराग बसु एक साइबर कैफे का संचालन करते थे और आतंकी तौसीफ खान उनके साइब कैफे से ईमेल भेजता था. उसकी गतिविधियों को देखकर अनुराग को संदेह हुआ और उसने तौसीफ के बारे में जानकारी जुटानी शुरू की. पुलिस द्वारा आतंकियों की प्रकाशित तस्वीरों में से एक इसका चेहरा मिलता है.
अनुराग ने अकेले ही तौसीफ और उसके साथी को काबू किया था
दूसरे दिन फिर से तौसीफ पठान कैफे में आया और बाहर निकलकर अनुराग ने पुलिस को इसकी सूचना दी. इस दौरान तौसीफ पठान को अनुराग पर कुछ शक हुआ और वो कैफे से भागने लगा. लेकिन अनुराग ने उसका पीछा किया फिर तौसीफ और उसके गुर्गे के साथ हाथापाई हुई और अनुराग ने दोनों को काबू कर लिया. इतनी देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई और तौसीफ पठान और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया.
आतंकी तौसीफ को अकेले ही पकड़ लिया था अनुराग ने
बाद में पता चला कि यह एक खूंखार आतंकवादी तौसीफ पठान है, जो अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट का मास्टरमाइंड है साथ ही कई आतंकी घटनाओं को अंजाम दे चुका है और पुलिस को उसकी तलाश थी. अनुराग बसु बताते हैं कि वो मास्टर मार्शल आर्ट के जानकार थे इसलिए दोनों को काबू कर सके. इस घटना के बाद यह युवक काफी चर्चा में आया और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सम्मानित भी किया गया. अनुराग अब तक 1600 बच्चों को मार्शल आर्ट की ट्रैनिंग दे चुके है.
ये भी पढ़ें