ग्वालियर वनडे में दोहरा शतक जड़कर अद्भुत कारनामा करने वाले सचिन तेंदुलकर दक्षिण अफ्रीका के साथ सीरीज के तीसरे वनडे मैच में नहीं खेलेंगे.
सचिन 27 फरवरी को अहमदाबाद में होने वाले मैच में खेलने की बजाए आराम करेंगे. टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका से मौजूदा वनडे सीरीज पहले ही 2-0 से जीत चुकी है. गौरतलब है कि तेंदुलकर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मैच में नाबाद 200 रन बनाए. वे वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने, जिससे भारत ने यह मैच 153 रन के विशाल अंतर से जीता. उन्हें इस पारी के लिए 'मैन आफ द मैच' चुना गया. तेंदुलकर ने मैच के बाद भारतीय क्रिकेट प्रेमियों का आभार व्यक्त किया.