scorecardresearch
 

Video: प्लेन में अचानक बजने लगा फायर अलार्म, इमरजेंसी गेट से निकल कर विंग पर चढ़ गए पैसेंजर

विमान के विंग के ऊपर चढ़कर रनवे पर नीचे कूदते यात्रियों का वीडियो वायरल हो रहा है. बताया जाता है कि रनवे पर टेक ऑफ से पहले प्लेन में आग लगने की चेतावनी के बाद अफरा-तफरी मच गई थी.

Advertisement
X
प्लेन से निकलकर पंख पर चढ़े लोग (फोटो - X/@RT_com )
प्लेन से निकलकर पंख पर चढ़े लोग (फोटो - X/@RT_com )

रनवे पर टेक ऑफ के लिए खड़े एक प्लेन में अचानक फायर अलार्म बजने लगा. इसके बाद विमान के अंदर अफरा-तफरी मच गई. यात्री बस किसी तरह विमान से  बाहर निकलना चाह रहे थे. इसी बीच लोग विमान के इमरजेंसी एग्जिट गेट से निकलकर विमान के पंख पर चढ़-चढ़कर नीचे कूदने लगे. 

विमान के विंग के ऊपर चढ़कर रनवे पर नीचे कूदते यात्रियों का वीडियो भी वायरल हो रहा है. यह घटना रयानएयर की एक फ्लाइट की है. बताया जाता है कि फ्लाइट में  झूठी आग की चेतावनी दे दी गई थी.  इसके बाद ही अफरा-तफरी का माहौल बन गया और प्लेन से बाहर निकलने की आपाधापी में 18 लोग घायल भी हो गए. 

आधी रात रनवे पर मच गई अफरा-तफरी
डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, 5 जुलाई की आधी रात मेजरका के पाल्मा हवाई अड्डे पर एक छोटे विमान में 'आग' लगने चेतावनी जारी कर दी गई. बाद में रयानएयर ने पुष्टि की है कि मैनचेस्टर के लिए उड़ान भरने से पहले 'झूठी आग की चेतावनी' किसी तरह जारी कर दी गई. इसके बाद फायर अलार्म बजने लगा था. 

विमान से निकलकर विंग पर चढ़ गए लोग
विमान में सवार कुछ भयभीत यात्री विमान से निकलकर विंग पर चढ़ गए और फायर ब्रिगेड व पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले ही वे रनवे पर कूद गए. इस क्रम में कुछ यात्री घायल भी हो गए. स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार यात्रियों को 'मामूली चोटें' आई हैं. हालांकि, अभी भी पूरी तरह से पता नहीं चल पाया है कि उन्हें कितनी और किस तरह की चोटें आई हैं.

Advertisement

प्लेन से बाहर कूदने के चक्कर में कई यात्री हो गए घायल
द मिरर के अनुसार, छह लोगों को अस्पताल ले जाने की आवश्यकता पड़ी और तीन को पाल्मा स्थित एक निजी क्लिनिक, क्लिनिका रॉटगर में ले जाया गया. घायलों में से तीन को अस्पताल क्विरोनसालुड पामप्लानास ले जाया गया. ऐसा माना जाता है कि एक हवाई अड्डे के कर्मचारी को वॉकी-टॉकी पर अपने सहकर्मी से यह कहते हुए सुना कि क्या आप जानते हैं कि विमान में आपातकालीन निकास द्वार हैं?

प्लेन का इमरजेंसी गेट भी खोल दिया गया
बताया जाता है कि यह घटना उस समय घटी जब भयभीत यात्री आग लगे विमान से बाहर निकलने के लिए विमान के टर्मिनल पर कूद रहे थे. कहा जाता है कि इस भयावह घटना के कारण रनवे पर तनाव उत्पन्न हो गया. इस दौरान कुछ यात्री डर के कारण इमरजेंसी गेट से निकलकर विंग पर चढ़कर नीचे कूद पड़े.

यह भी पढ़ें: आसमान से विमान का विंग टूटकर सड़क पर गिरा, पायलट ने आराम से की लैंडिंग, नीचे उतरने पर चला पता

आग लगने की दी गई थी गलत जानकारी
रयानएयर के प्रवक्ता ने कहा कि 4 जुलाई की रात 12 बजे के बाद पाल्मा से मैनचेस्टर जाने वाली इस उड़ान ने गलत आग चेतावनी लाइट इंडिकेशन के कारण टेक-ऑफ रोक दिया. यात्रियों को इन्फ्लेटेबल स्लाइड का उपयोग करके नीचे उतारा गया और टर्मिनल पर वापस लाया गया. जहाज से उतरते समय कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आईं . 

Advertisement

यह भी पढ़ें: अचानक 36 हजार फीट से नीचे आ गया प्लेन, पैसेंजर्स लिखने लगे आखिरी नोट... बताया- कैसा था सीन

18 लोग हुए हैं घायल
घटनास्थल पर चार एम्बुलेंस भेजी गईं.अठारह लोग घायल हुए और उन्हें चिकित्सा सहायता दी गई, जिनमें से छह को अस्पताल ले जाया गया. वे सभी मामूली थे. तीन को क्लिनिका रॉटगर और तीन को पाल्माप्लानास अस्पताल ले जाया गया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement