scorecardresearch
 

सोमवार सुबह 5:30 बजे होगा दुर्लभ ‘सुपरमून’ चंद्र ग्रहण

अमेरिका में रविवार रात यानी भारत में सोमवार करीब 5:30 बजे उस समय आसमान में दुर्लभ खगोलीय नजारा देखने को मिलेगा जब ‘सुपरमून’ के साथ साथ पूर्ण चंद्र ग्रहण पड़ेगा.

Advertisement
X
ब्लड मून की फाइल फोटो (AP)
ब्लड मून की फाइल फोटो (AP)

अमेरिका में रविवार रात यानी भारत में सोमवार करीब 5:30 बजे उस समय आसमान में दुर्लभ खगोलीय नजारा देखने को मिलेगा जब ‘सुपरमून’ के साथ साथ पूर्ण चंद्र ग्रहण पड़ेगा.

प्राचीन मान्यता के अनुसार इस ‘सुपर ब्लडमून’ को संभावित प्रलय का अशुभ संकेत माना जाता है. इससे पहले ‘सुपरमून’ के साथ पूर्ण चंद्र ग्रहण 33 साल पहले पड़ा था और पिछले 115 सालों में ऐसा केवल पांच बार हुआ है.

क्यों और कब लाल दिखता है चांद
‘सुपर ब्लड मून’ केवल तभी देखने को मिलता है जब चंद्र ग्रहण हो और जब चंद्रमा अपनी कक्षा में पृथ्वी के सबसे करीब बिंदु पर हो. चंद्रमा जैसे ही धरती के ठीक पीछे इसकी छाया में आ जाता है तो उसका रंग गहरा लाल हो जाता है क्योंकि उस तक केवल पृथ्वी के वायुमंडल से होकर ही सूर्य की रोशनी पहुंच पाती है.

क्या है सुपरमून?
सुपरमून का मतलब है कि इस दिन चंद्रमा अपने सामान्य आकार से थोड़ा बड़ा दिखाई देता है क्योंकि यह पृथ्वी से आम दिनों की तुलना में ज्यादा नजदीक होता है. नासा के वैज्ञानिक नोआह पेट्रो ने कहा, 'चंद्रमा की कक्षा पूरी तरह गोल नहीं है. इसलिए चंद्रमा कभी कभी अपनी कक्षा में चक्कर लगाते समय अपेक्षाकृत पृथ्वी के ज्यादा नजदीक होता है' उन्होंने कहा, 'चंद्रमा के आकार में कोई बदलाव नहीं होता है. यह केवल आसमान में थोड़ा बड़ा दिखाई देता है.' नासा ने कहा, 'यह सामान्य से 14 प्रतिशत बड़ा दिखाई देता है.

Advertisement

33 सालों बाद यह दुर्लभ संयोग
इस बार असामान्य बात यह है कि सुपरमून के साथ साथ पूर्ण चंद्र ग्रहण भी पड़ रहा है. इस तरह की घटनाएं 1900 के बाद से केवल पांच बार ( 1910, 1928, 1946, 1964 और 1982) में हुई हैं.'

पूर्ण चंद्र ग्रहण रविवार रात को 10 बजकर 11 मिनट पर शुरू होगा और एक घंटा 12 मिनट तक रहेगा. नासा ने बताया पूर्ण चंद्र ग्रहण को उत्तर और दक्षिण अमेरिका, यूरोप, अफ्रीका और पश्चिम एशिया और पूर्वी पैसेफिक के कुछ हिस्सों में देखा जा सकेगा.

Advertisement
Advertisement