scorecardresearch
 

पटना में दहन से पहले ही तेज बारिश से टूटा रावण का सिर, गांधी मैदान में खड़ा था पुतला

पटना में रावण दहन से पहले ऐसी भारी बारिश हुई कि पूरे गांधी मैदान में पानी भर गया. ऐसे में जलने से पहले ही रावण के पुतले का सिर टूटकर गिर गया. लोगों ने इस दृश्य को अपने मोबाइल में कैद कर लिया.

Advertisement
X
पटना के गांधी मैदान में बारिश की वजह से रावण का पुतला गलकर गिरा (Photo - PTI)
पटना के गांधी मैदान में बारिश की वजह से रावण का पुतला गलकर गिरा (Photo - PTI)

पटना के गांधी मैदान में रावण दहन की तैयारी हो रही थी. इसी बीच आसमान में काले बादल घिर आए और देखते ही देखते भारी बारिश शुरू हो गई. आतिशबाजी से लैस रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के विशालकाय पुतले पूरी तरह से भींग गए. बारिश की वजह से सभी पुतले इस कदर गल गए कि रावण का सिर जलने से पहले ही टूटकर लटक गया. 

बारिश ने रावण दहन देखने पहुंचे लोगों के उत्साह पर भी पानी फेर दिया. बारिश से बचने के लिए लोग इधर-उधर भागते नजर आए. विजया दशमी के मौके पर गांधी मैदान में बड़े स्तर पर रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. ऐसे में बारिश के कारण सबकुछ चौपट हो चुका है. रावण दहन कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार आने वाले थे. बारिश की वजह से यह कार्यक्रम अब थोड़ा विलंब से होगा. शाम 5:45 बजे रावण दहन किया जाएगा. सीएम नीतीश कुमार भी इस मौके पर मौजूद रहेंगे. 

रावण दहन की तैयारियों पर बारिश ने फेरा पानी
रावण दहन को लेकर सारी तैयारी पानी-पानी हो चुकी है. बारिश के बावजूद लोग इंतजार में हैं कि वो रावण दहन देखकर ही जाएंगे. बारिश खत्म होने के बाद नए सिरे से रावण को जलाने की तैयारी की जाएगी. इस कार्यक्रम में सीएम सहित तमाम वीआईपी लोग पहुंचते हैं. ऐसे में आयोजकों और स्थानीय प्रशासन को बारिश की वजह से खासी परेशानी हो रही है. पटना के गांधी मैदान में 5:45 में रावण दहन किया जाएगा. सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी गांधी मैदान में मौजूद होंगे.

Advertisement

पूरे प्रदेश में अगले 4-5 दिनों तक होगी भारी बारिश
मौसम विभाग ने बिहार सरकार को अलर्ट भेजा है. बिहार में अगले 4 से 5 दिन तक मानसून पूरी तरीके से सक्रिय रहेगा.  पूरे प्रदेश में अगले 4 से 5 दिनों में मध्यम से लेकर जोरदार बारिश होने का अनुमान है. 

मौसम विभाग के मुताबिक भारी बारिश की वजह से कई इलाकों में जल जमाव और बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक नदियों का जलस्तर भी बढ़ने की संभावना है. 

वज्रपात को लेकर भी मौसम विभाग का अलर्ट जारी
बिहार के लगभग सभी जिलों में वज्रपात को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है. 
पिछले 24 घंटे में बेगूसराय, मुजफ्फरपुर, खगड़िया, सीतामढ़ी, दरभंगा समस्तीपुर, शेखपुरा, शिवहर, वैशाली, मधुबनी, नालंदा, गोपालगंज और पटना में भारी बारिश के वजह से कई इलाकों में जल जमाव की समस्या हुई है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement