scorecardresearch
 

शख्स ने बनाई दुनिया की सबसे छोटी वॉशिंग मशीन, गिनीज World Records ने शेयर किया वीडियो

वीडियो में तिरुमलानीदी छोटे-छोटे पार्ट्स का इस्तेमाल करके वॉशिंग मशीन बनाते हुए नजर आ रहे हैं. वो स्विच ऑन करके इसे चलाकर भी दिखाते हैं. मशीन में एक छोटे आकार का पाइप भी लगाया जाता है.

Advertisement
X
शख्स ने दुनिया की सबसे छोटी वॉशिंग मशीन बनाई (तस्वीर- इंस्टाग्राम)
शख्स ने दुनिया की सबसे छोटी वॉशिंग मशीन बनाई (तस्वीर- इंस्टाग्राम)

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (GWR) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक खास वीडियो शेयर किया है. जिसमें एक शख्स दुनिया की सबसे छोटी वॉशिंग मशीन बनाता दिख रहा है. ये शख्स भारत के आंध्र प्रदेश राज्य का रहने वाला है. GWR ने वीडियो शेयर कर दुनिया को दिखाया है कि ये छोटी सी वॉशिंग मशीन आखिर कैसे काम करती है. पोस्ट के कैप्शन में GWR ने लिखा है, 'साई तिरुमलानीडी द्वारा बनाई गई सबसे छोटी वॉशिंग मशीन 37 mm x 41 mm x 43 mm (1.45 in x 1.61 in x 1.69 in).'

वीडियो में तिरुमलानीदी छोटे-छोटे पार्ट्स का इस्तेमाल करके वॉशिंग मशीन बनाते हुए नजर आ रहे हैं. वो स्विच ऑन करके इसे चलाकर भी दिखाते हैं. मशीन में एक छोटे आकार का पाइप भी लगाया जाता है. वीडियो में आगे साई तिरुमलानीदी को मशीन में कपड़े के दो टुकड़े, पानी और कपड़े धोने का डिटर्जेंट डालते हुए दिखाया गया है. वो दिखाते हैं कि उनकी बनाई ये मशीन कैसे काम करती है. वीडियो में उन्हें कपड़े साफ करने के बाद उन्हें निकालकर निचोड़ते हुए भी दिखाया गया है.

वीडियो को अभी तक 5.1 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. और ये संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. लोग कमेंट सेक्शन में अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने कहा, 'बढ़िया काम किया भाई.' एक अन्य यूजर लिखता है, 'काबिल ए तारीफ काम किया है.' तीसरे यूजर का कहना है, 'निश्चित रूप से यह प्रैक्टिकल नहीं हो सकता, लेकिन फिर भी ये देखने में बहुत अच्छा है.' वहीं चौथे यूजर ने लिखा, 'भारत प्रतिभाशाली लोगों से भरा हुआ है.' इसके अलावा पोस्ट पर कमेंट करते हुए पांचवा यूजर लिखता है, 'पहली बार आप कुछ ऐसा पोस्ट कर रहे हैं, जिसे लंबे समय तक देखने का मतलब है.'

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement