
सोशल मीडिया पर बीते कुछ दिनों से लक्षद्वीप काफी ट्रेंड कर रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल में ही यहां की यात्रा करने गए थे. उनकी इस यात्रा की तस्वीरें और वीडियो भी सामने आए. पीएम ने भारतीयों से कहा कि वो भी लक्षद्वीप की खूबसूरती देखने आएं. बस इतनी सी बात से मालदीव के लोगों को बुरा लग गया. उन्होंने भारत के खिलाफ सोशल मीडिया पर ट्वीट करना शुरू कर दिया. जिसमें मालदीव के नेताओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.
हालांकि भारतीयों ने सोशल मीडिया पर साफ कहा कि जब देश के भीतर ही इतनी खूबसूरत जगह है, तो कहीं और क्यों जाना. वो भी मालदीव जैसी जगह क्यों, जहां भारतीयों के खिलाफ इतना कुछ कहा जा रहा है. तो अगर आप भी लक्षद्वीप जाने की योजना बना रहे हैं, तो हम आपको यहां के पांच ऐसे द्वीप के बारे में बताने वाले हैं, जिनकी खूबसूरती देख आप मंत्रमुग्ध हो जाएंगे.

अगाती द्वीप- ये यहां आने वाले पर्यटकों के लिए बेहद ही लोकप्रिय है. ये इतना खूबसूरत है कि अगर आप लक्षद्वीप आएं और यहां न आएं, तो समझिए आपने लक्षद्वीप ही नहीं देखा. अगाती द्वीप तक आने के लिए आपको लक्षद्वीप में कहीं भी नाव मिल जाएगी.

कवरत्ती द्वीप- यहां की प्रशासनिक राजधानी करवत्ती है. जो सबसे अधिक विकसित भी है. ये द्वीप चारों तरफ से हरियाली, नीले पानी और बालू से घिरा है. सबसे खूबसूरत यहां की उज्र मस्जिद है. इस द्वीप पर एक्वेरियम भी है, जिसमें मछिलयों की सुंदर प्रजातियां हैं. इसके साथ ही कांच की तली वाली नौका से भी आप समुद्री दुनिया देख सकते हैं.

मिनिकॉय द्वीप- ये जगह करवत्ती से 200 किलोमीटर दूर है. ये मालदीव के बेहद करीब पड़ती है. यहां विशेष अवसरों पर लावा नृत्य होता है. यहां तूना मछली का शिकार और नाव की सैर करना भी लोगों को काफी पसंद आता है.

बंगारम द्वीप- ये बेहद शांत द्वीप है. यही चीज पर्यटकों को काफी पसंद भी आती है. इसके अलावा इस द्वीप पर नारियल के वृक्ष बड़ी मात्रा में हैं. यहां पर्यटकों को डॉलफिन, कछुए, मेंढक और मछली दिख जाएंगे.

कदमत द्वीप- कदमत लोगों को एक जैसी गहराई और दूर तक जाते किनारों के कारण सबसे अधिक पंसद आता है. ये अकेला ऐसा द्वीप है, जिसके पूर्व और पश्चिम में लैगून हैं. यहां आपको वॉटर स्पोर्ट्स की बेहतरीन सुविधाएं मिल जाएंगी.