हनी सिंह के टैलेंट का बॉलीवुड कायल होता जा रहा है, लेकिन लग रहा है कि इस सिंगिंग स्टार के पास नई धुनों की कमी पड़ गई है. दरअसल, सलमान खान की फिल्म Kick का नया गाना 'डेविल यार' की धुन हनी सिंह की ओरिजनल धुन नहीं है!
फिल्म का आइटम नंबर 'डेविल यार' बीते शुक्रवार को ही मुंबई के नाइट क्लब में रिलीज किया गया था. इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है. इस गाने की धुन 'Flo Rida ft T pain LOW' की धुन से मिलती-जुलती है.
आप भी सुनें और देखें कि क्या आपको दोनों गानों की धुन मिलती-जुलती नहीं लग रही...