इराक के एक मॉल में भीषण आग लगने से 61 लोग जिंदा जल गए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इसमें 5 मंजिला एक इमारत पूरी तरह से आग के जद में दिखाई दे रही है. यह मंजर इतना खौफनाक है कि देखकर ही कलेजा कांप जाए. बताया जाता है कि रातभर मॉल जलता रहा.
अल जजीरा की रिपोर्ट के अनुसार, इराक के वासित प्रांत के अल-कुट शहर में स्थित 5 मंजिला मॉल में भीषण आग लगने की वजह से अफरा-तफरी का मच गई. किसी तरह 45 लोगों को आग की लपटों के बीच से निकाला जा सका.
मॉल से रात भर निकलती दिखीं आग की लपटें
सोशल मीडिया पर इस घटना के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. बताया जाता है कि मॉल से निकलती आग की लपटें रात भर दिखाई देती रही. इस दौरान फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश करते रहे. एक हफ्ते पहले ही खुले इस मॉल में एक रेस्टोरेंट और सुपरमार्केट था.
इमारत में रेस्टोरेंट और हाइपरमार्केट होने की वजह से थी काफी भीड़
वासित प्रांत के गवर्नर मोहम्मद अल-मायाही ने बताया कि आग हाइपरमार्केट और रेस्टोरेंट दोनों में लगी थी. उन्होंने बताया कि कई परिवार वहां खाना खा रहे थे और खरीदारी कर रहे थे.हम पर एक त्रासदी और विपत्ति आ पड़ी है. हमने इमारत और मॉल के मालिक के खिलाफ मुकदमा दायर किया है
61 लोग आग में जिंदा जल गए
इराक के गृह मंत्रालय के अनुसार, पूर्वी इराक के कुट शहर में एक हाइपरमार्केट में लगी भीषण आग में कम से कम 61 लोग मारे गए हैं और कई अन्य लापता हैं. मॉल में लगी आग में 14 जले हुए शव मिले हैं और नागरिक सुरक्षा टीमों ने इमारत के अंदर से 45 लोगों को बचाया है.
शव को पहचानना हो गया मुश्किल
इससे पहले, शहर के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया था कि हमने 59 पीड़ितों की सूची तैयार की है जिनकी पहचान हो चुकी है, लेकिन एक शव इतनी बुरी तरह से जला हुआ था कि उसकी पहचान करना बेहद मुश्किल हो गया है.
पहले भी इराक में घटी हैं ऐसी घटनाएं
इराक में अक्सर घटिया निर्माण मानकों के कारण दुखद आग लगने की घटनाएं होती रही हैं. जुलाई 2021 में, नासिरिया के एक अस्पताल में लगी आग में 60 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई थी. तब पता चला था कि आग अत्यधिक ज्वलनशील, कम लागत वाले "सैंडविच पैनल" क्लैडिंग से लगी थी, जो इराक में अवैध है.
एक मैरिज हॉल में आग लगने से गई थी 100 लोगों की जान
2023 में, निनवेह प्रांत के हमदानिया के ईसाई क्षेत्र में एक विवाह हॉल में आग लगने से 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई. जब एक आतिशबाज़ी मशीन से ऊपर छत के पैनल में आग लग गई थी.