इस दुनिया के बाहर स्पेस में पहली बार पिज्जा पार्टी हुई है और सोशल मीडिया पर इस बारे में खूब चर्चा हो रही है.
इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में मौजूद एस्ट्रोनॉट्स ने वीकेंड पर पिज्जा पार्टी की और इसका वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं. बता दें कि पिज्जा बनाने का साजो सामान पिछले महीने ही कॉमर्शियल सप्लाई शिप से इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन भिजवाया गया.
Quando hai davvero voglia di pizza... Basta menzionarlo casualmente al capo della @Space_Station durante un evento live 😉 Grazie Kirk per la sorpresa inaspettatamente deliziosa! #VITAmission pic.twitter.com/wDqSAcgAIH
— Paolo Nespoli (@astro_paolo) December 2, 2017
स्पेस स्टेशन में मौजूद क्रू ने वीकेंड पर 2 दिसंबर को फ्लैट ब्रेड, टोमैटो सॉस, चीज, पीपरोनी, ओलिव, ओलिव ऑयल, अन्कोवी पेस्ट और पेस्टो से पिज्जा बनाया.
अपने-अपने हिस्से का पिज्जा बनाने के बाद 6 एस्ट्रोनॉट्स ने इन्हें उछाल दिया और चक्र की तरह घुमाकर दिखाया. इसके बाद उन्होंने इसे गर्म किया और खाया.
कमांडर रैंडी ब्रेस्निक ने इन पिज्जा को 'खाने लायक फ्लाइंग सॉसर बताया.' उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, 'मूवी नाइट को टेस्टी पिज्जा खाकर खूब मजा आया.'
ब्रेस्निक ने आगे लिखा, 'आईपीडीएस (इंटर गैलेक्टिक पिज्जा डिवोरिंग स्क्वॉयड) ने 12 थम्बस अप दिए हैं!'
नासा स्पेस स्टेशन मैनेजर किर्क शिरेमैन ने इटैलियन एस्ट्रोनॉट पाओलो नेस्पोली की मांग पर नवंबर के मध्य में पिज्जा निर्माण की पूरी सामग्री आर्बिटल एटीके कैप्सूल पर भिजवाई. जुलाई से आर्बिट में मौजूद नेस्पोली ने पिज्जा को असाधारण रूप से स्वादिष्ट बताया.
नेस्पोली के धरती पर वापस लौटने में अब सिर्फ एक हफ्ते का समय बचा है. 14 दिसंबर को वे कजाखस्तान की धरती पर लैंड करेंगे. नेस्पोली के साथ ब्रेस्निक और एक रूसी अंतरिक्ष यात्री भी लौटेंगे.