scorecardresearch
 

स्टीव जॉब्स के जन्मदिन पर जानें उनके बारे में10 अनजानी बातें

दुनिया की सबसे कीमती कंपनी एप्पल की शुरुआत एक गैरेज में हुई थी. गैरेज से शुरु हुए सफर ने इस दुनिया को हमेशा के लिए बदल कर रख दिया. ये सब शुरु हुआ था उन दो आंखों से जिनमें एक महान सपना पल रहा था. ये आंखें थीं स्टीव जॉब्स की. एप्पल के फाउंडर स्टीव जॉब्स अगर दुनिया में होते तो आज अपना 60 वां जन्मदिन मना रहे होते. 5 अक्टूबर 2011 को जॉब्स का निधन हो गया था. जानिए दुनिया बदलने वाले स्टीव जॉब्स के बारे में 10 ऐसी बातें जो शायद आपको पता न हो.

Advertisement
X
स्टीव जॉब्स
स्टीव जॉब्स

दुनिया की सबसे कीमती कंपनी एप्पल की शुरुआत एक गैरेज में हुई थी. गैरेज से शुरु हुए सफर ने इस दुनिया को हमेशा के लिए बदल कर रख दिया. ये सब शुरु हुआ था उन दो आंखों से जिनमें एक महान सपना पल रहा था. ये आंखें थीं स्टीव जॉब्स की. एप्पल के फाउंडर स्टीव जॉब्स अगर दुनिया में होते तो आज अपना 60 वां जन्मदिन मना रहे होते. 5 अक्टूबर 2011 को जॉब्स का निधन हो गया था. जानिए दुनिया बदलने वाले स्टीव जॉब्स के बारे में 10 ऐसी बातें जो शायद आपको पता न हो.

1. स्टीव को पॉल और क्लारा जॉब्स ने गोद लिया था. हालांकि स्टीव की मां चाहती थीं कि उनके बच्चे को वह जोड़ा गोद ले जो ग्रेजुएट हो और जॉब्स दंपती ग्रेजुएट नहीं था. उन्होंने स्टीव की मां को यकीन दिलाया कि वह उनके बेटे को उच्च शिक्षा दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.

2. स्टीव ने कॉलेज पहले सेमेस्टर के बाद ही छोड़ दिया ताकि वह पैसे बचा सके. इस दौरान स्टीव कोक की बोतलें बेचते, और पैसे बचाने मीलों पैदल चलते. सप्ताह में एक दिन अच्छा खाना खाने के लिए वह शहर के हरे कृष्णा मंदिर जाते.

3. स्टीव एक बौद्ध सन्यासी बनना चाहते थे. उन्होंने बकायदा इसके लिए अपना सर भी मुंडवा लिया. उन्होंने भारत का दौरा भी किया और कई आश्रमों में रहे.

4. स्टीव जॉब्स ने अपने दोस्त स्टीव वोजनिक और रोनाल्ड वेयन के साथ 1976 में एप्पल शुरू किया. हालांकि रोनाल्ड ने दो हफ्ते बाद ही 800 डॉलर लेकर खुद को एप्पल से अलग कर लिया. अगर रोनाल्ड अपना हिस्सा नहीं बेचते तो आज उनके शेयर की कीमत 22 बिलियन डॉलर के करीब होती.

Advertisement

5. जॉब्स के चार बच्चे थे. एक बच्चा जो उनकी गर्लफ्रेंड वेडोल्क से था उसे स्टीव ने अपनाने से इनकार कर दिया. हालांकि बाद में न सिर्फ स्टीव ने उसे अपनाया बल्कि दोनों के बीच शानदार रिश्ते रहे. स्टीव ने कंप्यूटर का नाम भी उसके नाम पर रखा.

6. एक दौर वह भी आया जब जॉब्स को उनकी ही बनाई कंपनी एप्पल से बाहर कर दिया गया. हालांकि बाद में न सिर्फ स्टीव एप्पल में वापस आए बल्कि इसे नई बुलंदियों की तरफ ले गए.

7. लगभग एक दशक तक स्टीव जॉब्स ने 1 डॉलर प्रतिमाह की सैलरी पर काम किया.

8. जॉब्स यूं तो युवाओं के आदर्श हैं लेकिन उन्होंने सालों तक अपनी मर्सडीज बिना किसी लाइसेंस के चलाई.

9. स्टीव जॉब्स एक खोजकर्ता थे, आविष्कारक थे इसलिए उन्होंने एक कंपनी छोड़ी तो दूसरी बनाने की सोची. उनके नाम 300 से ज्यादा पेटेंट दर्ज हैं.

10. स्टीव ने तकनीक की दुनिया को कला से जोड़ने का कमाल कर दिखाया. जब स्टीव और उनकी टीम ने पहला मैकेनतोश कंप्यूटर बनाया तो स्टीव ने टीम के सभी लोगों के हस्ताक्षर एक पेपर पर लिए और कंप्यूटर के अंदर लगने वाले मेटल प्लेट पर यही डिजाइन उकेरा गया. जॉब्स का कहना था जब सभी कलाकार अपनी कृतियों पर हस्ताक्षर करते हैं तो हम क्यों नहीं.

Advertisement
Advertisement