scorecardresearch
 

18वीं मंजिल से गिरा 3 साल का बच्चा... इस वजह से बच गई जान

चीन में 3 साल का एक बच्चा 18वीं मंजिल से गिरने के बाद भी जीवित बच गया. यह चमत्कार एक पेड़ की वजह हुआ. क्योंकि बच्चा पेड़ में अटक गया था. इसके बाद बच्चे के पिता ने उस 'जीवन रक्षक पेड़' को बड़ा सा लाल फूल देकर सम्मानित किया.

Advertisement
X
18वीं मंजिल से गिरकर भी 3 साल के बच्चे की एक पेड़ की वजह से जान बच गई (Photo - AI Generated)
18वीं मंजिल से गिरकर भी 3 साल के बच्चे की एक पेड़ की वजह से जान बच गई (Photo - AI Generated)

चीन में तीन साल के एक बच्चे को उसके दादा-दादी फ्लैट में अकेला छोड़कर शॉपिंग के लिए चले गए थे. घर में अकेला बच्चा बाथरूम के अंदर चला गया और किसी तरह  बाथरूम की खुली खिड़की तक पहुंच गया. इसके बाद वह वहां से सीधा नीचे जा गिरा. बच्चा बिल्डिंग की 18वीं मंजिल से नीचे गिरा था. 

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, छोटे से बच्चे  ने पूरे देश को चौंका दिया. जब वह 18 मंजिला इमारत से गिरने के बाद भी चमत्कारिक रूप से बच गया.  ऐसा एक पेड़ की वजह से हुआ, जिसने उसे सीधे जमीन पर आने से बचाया था.

पिता ने पेड़ को किया सम्मानित
इस घटना के बाद बच्चे के पिता ने बाद में पेड़ को एक बड़े लाल फूल से सजाया. यह घटना 15 जुलाई को दक्षिण-पूर्वी चीन के झेजियांग प्रांत के हांग्जो में घटी. बच्चे के दादा-दादी यह सोचकर उसे अकेला छोड़कर चले गए थे कि बच्चा सो गया है. साथ ही उसे इधर-उधर भटकने से रोकने के लिए फ्लैट का दरवाजा बंद कर दिया था.

बच्चा नीचे पेड़ की टहनियों में फंस गया और फिर धीरे से नीचे जमीन पर गिरा. कुछ देर बाद वहां से गुजर रहे एक शख्स ने लड़के को जमीन पर पाया, जिसने उसका वीडियो बनाया और उसे उस बिल्डिंग की प्रॉपर्टी प्रबंधन समिति को भेज दिया. 

Advertisement

गिरने के दौरान एक खुली खिड़की से टकराया था बच्चा
लड़के के पिता , जिनका नाम झू है, उन्होंने बताया कि पहले तो मुझे विश्वास ही नहीं हुआ कि वह 18वीं मंजिल से गिर गया है. जब तक कि बिल्डिंग के निगरानी फुटेज ने इसकी पुष्टि नहीं कर दी. उन्होंने कहा कि गिरने के दौरान, उनका बेटे को संभवतः 17वीं मंजिल पर एक खुली खिड़की से टकराया था. इस वजह से कुछ दूर जाकर पेड़ पर गिरा. 

झू ने बताया कि अगर बच्चा पेड़ पर न गिरा होता तो सीधे कंक्रीट पर जा गिरता. इससे उसकी जान भी जा सकती थी. पेड़ पर गिरने से उसकी स्पीड काफी कम हो गई और वह एक ठहराव के साथ नीचे आया. इस वजह से जानलेवा चोट नहीं आई. 

डॉक्टरों ने इसे चमत्कार माना
जब लड़का अस्पताल पहुंचा तो मेडिकल स्टाफ ने उसके बचने को एक चमत्कार बताया. हालांकि, बच्चे की बाएं हाथ की हड्डी टूटने, रीढ़ की हड्डी में खिंचाव और आंतरिक अंगों को नुकसान सहित कई चोटें आईं. लेकिन उसके सिर को कोई क्षति नहीं हुई. 

लड़का पूरे समय होश में था और आश्चर्यजनक रूप से डॉक्टरों से कह रहा था कि पापा से कहो कि वे मेरे लिए एक बम्बलबी खरीद दें. इसके बाद झू ने पेड़ को अपने बेटे की जिंदगी बचाने के लिए उसके सम्मान स्वरूप बड़े से लाल फूल से सजाया. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement