अगर आप भी अपने ऑफिस के काम में इतने व्यस्त रहते हैं कि घर-परिवार को समय नहीं दे पाते तो ये खबर आपके लिए ही है. हमारे यहां एक कहावत है कि ‘हलवाई के बच्चे अपने पिता को नहीं पहचानते’. सुबह जल्दी काम पर निकल जाने और देर रात घर पहुंचने के कारण बच्चे पिता से मिल ही नहीं पाते, उन्हें हमेशा पिता के प्यार की कमी सताती रहती है. 1,21,921 अरब रुपये की एक इंवेस्टमेंट कंपनी के बॉस ने अपनी बेटी की इसी शिकायत के चलते नौकरी छोड़ दी.
बड़ी निवेश कंपनी ‘पिमको’ के प्रमुख की 10 साल की बेटी ने उन्हें उन 22 माइलस्टोन की लिस्ट दी, जिन्हें उसके पिता ने मिस कर दिया. इस नोट में उसने लिखा था कि आपने मेरे स्कूल का पहला दिन मिस किया. उसने अपनी शिकायत में ये भी लिखा कि आपने मेरी हैलोवीन परेड और पहला फुटबॉल मैच भी मिस कर दिया.
मोहम्मद अल-एरियन की बेटी ने अपने पिता को लिखे शिकायती नोट में लिखा कि आपने मेरी जिन्दगी के 22 माइलस्टोन को मिस कर दिया, क्योंकि आप काम में बहुत ज्यादा व्यस्त थे. बेटी के इस तरह के शिकायती नोट को पढ़ने के बाद कैलिफोर्निया में रहने वाले इंवेस्टमेंट गुरु एरियन ने पिमको से इस्तीफा दे दिया. उनके इस तरह से इस्तीफे से लोग अचंभित रह गए.
एक इंटरव्यू में एरियन ने इस्तीफा देने के अपने फैसले का बचाव किया. उन्होंने बताया कि कैसे उनकी बेटी ने उन्हें उन 22 माइलस्टोन की लिस्ट थमाई, जो उन्होंने मिस कर दिए. उन्होंने बताया कि बेटी के हर एक इल्जाम के लिए उनके पास एक बहाना था, जैसे मैं दौरे पर था, मीटिंग में था, अर्जेंट फोन कॉल आ गया था या कोई काम आ गया था.

उन्होंने बताया कि इस्तीफा देने के बाद अब वे अपनी पत्नी के साथ बेटी को सुबह जगाते हैं. इसके बाद वे बेटी के लिए नाश्ता तैयार करते हैं और उसे स्कूल छोड़ने जाते हैं. एरियन ने इंटरव्यू में बताया कि वे अब बेटी के साथ हॉलीडे पर जाने का कार्यक्रम भी बना रहे हैं.
मई 2013 में अपनी बेटी से मिले उस नोट के बाद एरियन की जिंदगी पूरी तरह से बदल गई है. अब वे अपनी बेटी को पूरा समय देते हैं. उनके पास इतना समय है कि वो बेटी को स्कूल से लेने तक जाते हैं.