scorecardresearch
 

बॉलीवुड में रियल लाइफ किरदारों पर आधारित फिल्म का प्रचलन

बॉलीवुड ने हालांकि अभी तक जीवनी के क्षेत्र में अधिक काम नहीं किया लेकिन ‘चक दे इंडिया’ और ‘द डर्टी पिक्चर’ जैसी फिल्मों की सफलताओं ने फिल्मकारों को दिलचस्प जीवनियों को बड़े पर्दे पर पेश करने के लिए प्रेरित किया है.

Advertisement
X
किशोर कुमार-रणबीर कपूर
किशोर कुमार-रणबीर कपूर

बॉलीवुड ने हालांकि अभी तक जीवनी के क्षेत्र में अधिक काम नहीं किया लेकिन ‘चक दे इंडिया’ और ‘द डर्टी पिक्चर’ जैसी फिल्मों की सफलताओं ने फिल्मकारों को दिलचस्प जीवनियों को बड़े पर्दे पर पेश करने के लिए प्रेरित किया है.

मिलन लूथरिया की फिल्म ‘द डर्टी पिक्चर’ में अभिनेत्री विद्या बालन को 70 के दशक की दक्षिण भारतीय फिल्मों की ‘सेक्स सिंबल’ सिल्क स्मिता की भूमिका ने न केवल आलोचकों की प्रशंसा दिलायी बल्कि फिल्म को बाक्स आफिस पर सफल भी बनाया.

विद्या ने सिल्क स्मिता की भूमिका में फिट बैठने के लिए अपना वजन बढ़ाया. दक्षिण भारतीय अभिनेत्री सिल्क स्मिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी.

फिल्मकार सत्यता, परिवार की आपत्ति आदि को लेकर संभावित विवादों से बचने के लिए जीवनी पर आधारित फिल्में बनाने के प्रति रुचि नहीं दिखाते. फिल्म निर्देशक अनुराग बसु किशोर कुमार की जीवनी पर आधारित एक फिल्म बना रहे हैं. इस फिल्म में बीते जमाने के गायक और अभिनेता के अभिनय के लिए अनुराग बसु ने रणबीर कपूर से संपर्क किया है.

उन्होंने कहा है कि वह किशोर कुमार के जीवन के हर पहलू को पर्दे पर पेश करना चाहते हैं. इसमें उनके चार विवाहों को भी शामिल किया जाएगा। किशोर कुमार ने एक विवाह मधुबाला से भी किया था.

Advertisement

फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ का निर्माण और निर्देशन राकेश ओमप्रकाश मेहरा कर रहे हैं. यह फिल्म ‘उड़न सिख’ के नाम से मशहूर भारतीय धावक मिल्खा सिंह के जीवन पर आधारित होगी.

Advertisement
Advertisement