scorecardresearch
 

वाटर राइड पर हुए कई धमाके, खाली कराया गया Amusement Park, डरावना VIDEO वायरल

यहां एम्यूजमेंट पार्क में एक साथ कई धमाके हुए. जिससे वहां मौजूद लोग काफी डर गए थे. आग किस वजह से लगी इसका कारण अभी सामने नहीं आया है. वीडियो दिखने में काफी डरावना है.

Advertisement
X
वॉटर राइड में हुआ जोरदार धमाका (तस्वीर- X/@kenvinwhise)
वॉटर राइड में हुआ जोरदार धमाका (तस्वीर- X/@kenvinwhise)

एम्यूजमेंट पार्क में वाटर राइड्स का मजा लेना सभी को पसंद होता है. लेकिन एक जगह वाटर राइड पर ही जोरदार धमाके होने लगे. जिसका वीडियो सामने आया है. मामला एक दिन पहले का बताया जा रहा है. ये घटना स्वीडन में हुई है. घटना के बाद यहां मौजूद सभी लोगों को बाहर निकाल दिया गया. यहां गोथेनबर्ग के लिसेबर्ग एम्यूजमेंट पार्क में एक साथ कई धमाके हुए. जिससे वहां मौजूद लोग काफी डर गए थे. आग किस वजह से लगी इसका कारण अभी सामने नहीं आया है. वीडियो दिखने में काफी डरावना है. 

वीडियो में सबसे पहले राइड के बराबर में एक बिल्डिंग में जोरदार धमाका देखा जाता है. इसके बाद वाटर राइड में ही धमाके होने लगते हैं. इससे आसमान में आग और धुएं का गुबार दिखाई देता है. जबकि पीछे बर्फ से ढंके घर देखे जा सकते हैं. आग लगने के बाद और भी कई धमाके हुए. घटना में चार लोगों के घायल होने की खबर है. फायरफाइटर ब्योर्न वान डेर काय ने कहा, 'हम जानते हैं कि अन्य चीजों के अलावा वाटर स्लाइड में भी आग लगी है, लेकिन हम नहीं जानते कि यह कैसे लगी.'

रिपोर्ट्स में कहा गया है कि अग्निशमन कर्मी आग पर काबू पाने के लिए खासा दिक्कतों का सामना कर रहे थे. स्थानीय मीडिया के अनुसार, अग्निशमन विभाग ने चेतावनी दी है कि आग की लपटें आसपास के घरों तक फैल सकती हैं. धमाकों के बाद कई घरों और ऑफिस बिल्डिंग्स को खाली कराया गया है.

Advertisement

इसके अलावा, पड़ोस में रहने वाले लोगों को जहरीले धुएं से बचने के लिए अपनी खिड़कियों के पास रहने को कहा गया. रेस्क्यू सर्विसेज के प्रवक्ता क्लास लुपर्ट ने बताया, 'यहां बहुत ज्यादा प्लास्टिक थी. इसलिए धुएं के बीच सांस लेना सेहत के लिए अच्छा नहीं है. इसलिए हम पब्लिक हेल्थ वॉर्निंग देते हैं.'

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement