scorecardresearch
 

'लाल ड्रेस वाली महिला वेटर को मिलती है ज्यादा टिप'

जो महिला वेटर लाल रंग के कपड़े पहने हुए होती हैं, उन्हें अन्य वेटरेसेज की तुलना में पुरूषों से 26 प्रतिशत ज्यादा टिप (बख्शीश) मिलती हैं.

Advertisement
X
महिला वेटर
महिला वेटर

जो महिला वेटर लाल रंग के कपड़े पहने हुए होती हैं, उन्हें अन्य वेटरेसेज की तुलना में पुरूषों से 26 प्रतिशत ज्यादा टिप (बख्शीश) मिलती हैं.

हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म रिसर्च की पत्रिका में छपे इस अध्ययन के अनुसार, ये ज्यादा बक्शीशें पुरूष ग्राहकों की तरफ से मिलती हैं जबकि महिला ग्राहक उतने ही पैसे बक्शीश में देती हैं, जितने वे आमतौर पर देती हैं.

यह अध्ययन रेस्तरांओं के 272 ग्राहकों पर किया गया. अध्ययनकर्ताओं निकोलस और सेलीन जैकब ने 11 महिला वेटरों को एक सप्ताह के छहों दिन एक ही तरह की टीशर्ट अलग-अलग रंगों में पहनने के निर्देश दिए. इन वेटरेसेज को निर्देश दिए गए थे कि वे ग्राहकों के प्रति सामान्य रवैया रखें और देखें कि उन्हें हर ग्राहक से कितनी बक्शीश मिलती है.

अध्ययनकर्ताओं ने पाया कि पुरूष लाल कपड़ों वाली महिला वेटर को 15 से 26 प्रतिशत ज्यादा राशि बक्शीश में देते हैं जबकि औरतों पर वेटरों के कपड़ों के रंगों का कोई प्रभाव नहीं पड़ता. अध्ययनकर्ताओं ने बताया कि पिछले शोधों में पाया गया है कि लाल रंग महिलाओं में शारीरिक आकषर्ण को बढ़ा देता है.

Advertisement

इस अध्ययन के आधार पर अध्ययनकर्ता कहते हैं कि चूंकि लाल रंग का कोई गलत प्रभाव महिला ग्राहकों पर नहीं पड़ता है इसलिए वेटरेसेज अपने काम पर लाल कपड़े पहन सकती हैं.

Advertisement
Advertisement