मेगा स्टार अमिताभ बच्चन के पेट का मुंबई के एक अस्पताल में सफल ऑपरेशन हुआ. यह जानकारी उनके बेटे अभिषेक बच्चन ने ट्विटर पर दी.
सन 1982 में ‘कुली’ फिल्म की शूटिंग के दौरान आंत में लगी चोट के बाद से 69 वर्षीय अमिताभ का पेट से संबंधित बीमारियों का इतिहास रहा है. उन्हें अंधेरी क्षेत्र स्थित सेवन हिल्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. ऑपरेशन के बाद अभिषेक ने ट्वीट किया कि सबकुछ ठीकठाक रहा.
जूनियर बच्चन ने ट्वीट किया, ‘आपकी शुभकामनाओं और प्रार्थनाओं के लिए आप सबका धन्यवाद. ऑपरेशन ठीकठाक रहा और डैड इस समय कमरे में आराम कर रहे हैं.’ इससे पूर्व डॉक्टरों ने भी ऑपरेशन के बारे में मीडिया को जानकारी दी जिसे लेकर सदी के महानायक के लाखों प्रशंसक चिंतित थे.
एक डॉक्टर ने अस्पताल के बाहर संवाददाताओं को बताया, ‘उन्हें शनिवार को सुबह भर्ती कराया गया और उनका अभी ऑपरेशन किया जा रहा है तथा ऑपरेशन ठीक से हो रहा है.’ उन्होंने कहा कि अमिताभ ‘पेट में दर्द’ की शिकायत लेकर अस्पताल आए. उनकी जांच की गई और परीक्षण किए गए. इसमें पाया गया कि ऑपरेशन की आवश्यकता है जिस पर अमिताभ सहमत हो गए.
डॉक्टर ने हालांकि मेगा स्टार की स्वास्थ्य स्थिति के बारे में ब्यौरा देने से इनकार कर दिया और सिर्फ इतना कहा कि उनकी हालत स्थिर है. उन्होंने कहा, ‘वह बहुत स्थिर हैं, मैं उनकी स्वास्थ्य स्थिति पर टिप्पणी नहीं करूंगा, यह उनका निजी मामला है. कुल मिलाकर मैं यह कह सकता हूं कि उनके पेट का ऑपरेशन हुआ.’
अमिताभ ब्लॉगिंग के जरिए अपनी स्वास्थ्य स्थिति के बारे में अपने प्रशंसकों को नियमित तौर पर अवगत कराते रहे हैं. उन्होंने अपना सबसे हालिया ट्वीट शनिवार सुबह अस्पताल से किया और शुभकामनाओं तथा प्रार्थनाओं के लिए प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया. अभिनेता ने कल लिखा था कि हालिया समस्या ‘कुली’ फिल्म की शूटिंग के दौरान हुए हादसे से जुड़ी है.
उन्हें 26 जुलाई 1982 को अपने सह कलाकार पुनीत इस्सर के साथ एक दृश्य की शूटिंग के समय गंभीर चोट लगी थी. उस समय अमिताभ महीनों तक अस्पताल में भर्ती रहे थे. महानायक को 2005 में फिर से अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी आंत का ऑपरेशन हुआ. अमिताभ ने शुक्रवार लिखा था, ‘मुझे इतना कहना है कि मुद्दा और समस्या बीते समय, खासकर 1982 के हादसे और कुली से संबंधित है. उसके बाद कई समस्याएं इसी से जुड़ी हैं. अत: मुझे इनसे जूझना सीखना होगा.’