बिग बी बीमार हैं और एक बार फिर उनकी सर्जरी होने वाली है. एक बार फिर 30 साल पुरानी चोट के दर्द ने बिग बी को परेशान कर दिया है. फिल्म कुली की शूटिंग का दौरान जो जानलेवा चोट बिग बी को लगी थी वो अब भी उन्हें परेशान कर रही है. इसी दर्द से निजात दिलाने के लिए डॉक्टर अब उनका शनिवार को ऑपरेशन करने जा रहे हैं.