scorecardresearch
 

28 जुलाई 2012: किन खबरों पर होगी नजर

पढ़ें 28 जुलाई 2012 को देश-दुनिया की किन खबरों पर होंगी लोगों की निगाहें...

Advertisement
X

पढ़ें 28 जुलाई 2012 को देश-दुनिया की किन खबरों पर होंगी लोगों की निगाहें...
असम दौरे पर मनमोहन सिंह
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह असम के हिंसाग्रस्‍त क्षेत्रों का दौरा करेंगे. असम में 8 दिनों से जारी है खूनखराबे का दौर, क्योंझर में सीएम गोगोई ने की पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक.
टीम अन्ना के अनशन का चौथा दिन
आज टीम अन्ना के अनशन का चौथा दिन है. तीसरे दिन योगगुरु रामदेव ने जनलोकपाल मुद्दे पर टीम अन्ना के आंदोलन में नई जान फूंकने की कोशिश की. शुक्रवार दोपहर करीब पौने 4 बजे रामदेव टीम अन्ना के समर्थन के लिए अपने समर्थको के साथ जंतर मंतर पहुंचे. अनुमान के मुताबिक बाबा रामदेव अपने 5 हजार समर्थकों के साथ टीम अन्ना के आंदोलन को संजीवनी देने के लिए जंतर मंतर आए. रामदेव ने इस मौके पर अन्ना के अलावा केजरीवाल और मनीष सिसोदिया से गले मिलकर ये दिखाने की कोशिश कि है कि टीम अन्ना से उनके गिले शिकवे दूर हो गए हैं.
भारत-श्रीलंका चौथा वनडे आज
कोलंबो में भारत-श्रीलंका के बीच सीरीज़ का तीसरा वनडे खेला जाएगा. दोनों देशों के बीच 5 वनडे मैचों की सीरीज़ फिलहाल 1-1 की बराबरी पर खड़ी है. सीरीज़ का अगला मैच भी कोलंबो में ही खेला जाना है. कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में भारत का शानदार रिकॉर्ड रहा है उसने यहां खेले पिछले पांचों मैच में जीत दर्ज की है. टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज़ गौतम गंभीर का मानना है कि कोलंबो में हम्बनटोटा के मुकाबले बेहतर हालात होंगे और यहां की उमस से टीम के खेल पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा. गंभीर के मुताबिक टीम इस मैच को 3 मैचों की सीरीज़ समझकर खेल रही है और हर हाल में जीत हासिल करेगी.
दिल्‍ली में एनआरएचएम की मॉक ड्रिल
दिल्ली में आज मेट्रो के मुसाफ़िरों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. आज मेट्रो में दिल्ली डिज़ैस्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी और नेशनल डिज़ैस्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी मिलकर मॉक ड्रिल कर रहे हैं. इसमें किसी इमरजेंसी की स्थिति में मेट्रो और राहत एजेंसियों की तैयारी कितनी ठीक है, इसका जायज़ा लिया जा रहा है. मॉक ड्रिल मेट्रो के ग्यारह स्टेशनों पर हो रही है. जिसमें स्टेशनों पर बम फटने, भूकंप या फिर आतंकवादी हमला होने की सूरत में तैयारियों का जायज़ा लिया जा रहा है. मॉक ड्रिल सुबह आठ बजे से शुरु हुई है और दोपहर बारह बजे तक चलेगी.

Advertisement
Advertisement