साल 1997 में रिलीज हुई सलमान खान स्टारर 'जुड़वा' का सीक्वल 'जुड़वा-2' हाल ही में रिलीज हुआ है. फिल्म के फर्स्ट पार्ट में सलमान खान के साथ अभिनेत्री करिश्मा कपूर और रंभा थीं. करिश्मा तो कई बार चर्चा में रहती हैं लेकिन रंभा लंबे अर्से से पर्दे और खबरों से दूर हैं. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं इन दिनों कहां हैं रंभा और क्या कर रही हैं.
रंभा का जन्म 5 जून 1978 में आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में हुआ था, उनके माता पिता ने उनका नाम विजयलक्ष्मी रखा था. रंभा ने अपनी स्कूली पढ़ाई विजयवाड़ा से ही की. जब रंभा 7वीं क्लास में थीं उस समय स्कूल के वार्षिक दिवस प्रतियोगिता के दौरान (Annual Day competition) उन्होंने एक गाने पर परफॉर्म किया था.
इस समय रंभा के स्कूल में चीफ गेस्ट के तौर पर डायरेक्टर हरिहरन थे. उन्हें रंभा का काम पसंद आ गया और उन्होंने अपनी फिल्म 'सरगम' में रंभा को लीड एक्ट्रेस का रोल दिया. उन्होंने अपनी तेलेगु डेब्यू फिल्म में रंभा नाम की लड़की का रोल निभाया था जिसके बाद उन्होंने असल जिंदगी में ही अपना नाम बदलकर रंभा रख लिया.
रंभा ने कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया. जिनमें 'जुड़वा', 'बंधन', 'घरवाली बाहरवाली', 'दानवीर' और 'जल्लाद' जैसी फिल्में शामिल हैं. फिल्म 'जुड़वा' और 'बंधन' में रभा सलमान खान के साथ नजर आईं थीं.
रंभा ने 8 अप्रैल 2010 को इंद्रन पथ्मनाथम (Indhran Pathmanathan) से शादी कर ली, जो मैजिकवुड्स के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर हैं. शादी के बाद रंभा टोरंटो में सेटल हो गईं.
13 जनवरी 2011 को उन्होंने एक बेटी लावण्या (Lavanya) को जन्म दिया, इसके बाद मार्च 2015 को रंभा और इंद्रन एक और बच्ची साशा के पेरेंट्स बने.
साल 2016 में खबरें आईं कि रंभा और उनके पति ने अलग होने का फैसला किया है. लेकिन कुछ समय बाद ही ये खबर भी आई कि उन्होंने अपनी शादी को एक और मौका देने का फैसला किया है.
यह पहली बार नहीं था जब रंभा की अपने पति से अलग होने की खबरें आईं थीं. उनकी शादी के 2 साल बाद यानी साल 2012 में भी इस तरह की खबरें आईं थी कि रंभा और उनके पति के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा, लेकिन ये खबर महज अफवाह निकली.
बता दें कि टोरंटो शिफ्ट होने के बाद रंभा ने अपने पति के बिजनेस में उनकी मदद करना शुरू किया था.
साल 2014 में रंभा के भाई की पत्नी ने रंभा और उनके परिवार के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया था.
शादी के बाद रंभा तमिल का पॉपुलर शो 'मानदा मइलदा' (Maanada Mayilada) और तेलेगु डांस शो 'धी' को भी जज कर चुकी हैं. इन दिनों वो 'किंग्स ऑफ कॉमेडी जूनियर्स' को जज कर रही हैं.
रंभा कोलोर्स हेल्थ केयर (Kolors health care) की ब्रैंड अंबेसेडर भी हैं. (Pictures: Facebook/vijayalakshmiY)
रंभा भले ही लंबे अर्से से बड़े पर्दे से दूर हैं लेकिन वो सोशल मीडिया पर
काफी एक्टिव हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 82 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.