scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

इस क्रिकेटर की आंखों के दीवाने हुए फैंस, दिशा पटानी छोड़ इन्हें बताया क्रश

इस क्रिकेटर की आंखों के दीवाने हुए फैंस, दिशा पटानी छोड़ इन्हें बताया क्रश
  • 1/13
हाल ही में टीम इंडिया ने महिला विश्व कप 2017 के अपने तीसरे मैच में चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 95 रनों से हराते हुए लगातार तीसरी जीत दर्ज की. इस मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 95 रनों से मात दी. यह शायद पहली बार है जब देश महिला क्रिकेट देख रहा है. भारतीय खिलाड़ियों में एक नाम इन दिनों चर्चा में है और वो है स्मृति मंधाना.
इस क्रिकेटर की आंखों के दीवाने हुए फैंस, दिशा पटानी छोड़ इन्हें बताया क्रश
  • 2/13
स्मृति मंधाना की खूबसूरत आंखों और मुस्कान के लोग फैन हो गए हैं.
इस क्रिकेटर की आंखों के दीवाने हुए फैंस, दिशा पटानी छोड़ इन्हें बताया क्रश
  • 3/13
इतना ही नहीं लोग सोशल मीडिया पर उन्हें अपना नया क्रश बता रहे हैं.
Advertisement
इस क्रिकेटर की आंखों के दीवाने हुए फैंस, दिशा पटानी छोड़ इन्हें बताया क्रश
  • 4/13
कुछ लोग ट्वीट कर रहे हैं कि स्मृति ने बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी को पीछे छोड़ दिया है और अब दिशा पटानी की जगह वो फैंस की नई क्रश बन चुकी हैं.

इस क्रिकेटर की आंखों के दीवाने हुए फैंस, दिशा पटानी छोड़ इन्हें बताया क्रश
  • 5/13
तो वहीं कुछ लोग विराट कोहली और स्मृति की तस्वीर पोस्ट कर लिख रहे हैं कि फीमेल फैंस के लिए विराट कोहली और मेल फैंस के लिए स्मृति.
इस क्रिकेटर की आंखों के दीवाने हुए फैंस, दिशा पटानी छोड़ इन्हें बताया क्रश
  • 6/13
बता दें कि मंधाना ने अपनी चोट से उबर कर इस टूर्नामेंट में शानदार वापसी की है. पूरे देश में क्रिकेट के फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.
इस क्रिकेटर की आंखों के दीवाने हुए फैंस, दिशा पटानी छोड़ इन्हें बताया क्रश
  • 7/13
मंधाना का जन्म 18 जुलाई 1996 को मुंबई में हुआ था. वो अभी 20 साल की हैं. मंधाना जब 2 साल की थीं तब उनका परिवार मुंबई से सांगली शिफ्ट हो गया और वहीं से उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की.
इस क्रिकेटर की आंखों के दीवाने हुए फैंस, दिशा पटानी छोड़ इन्हें बताया क्रश
  • 8/13
मंधाना के पिता और भाई दोनों डिस्ट्रिक्ट लेवल के क्रिकेटर रहे हैं. और तभी से क्रिकेट में उनका इंटरेस्ट पैदा हुआ.
इस क्रिकेटर की आंखों के दीवाने हुए फैंस, दिशा पटानी छोड़ इन्हें बताया क्रश
  • 9/13
9 साल की उम्र में उन्हें महाराष्ट्र की अंडर-15 टीम के लिए चुना गया. जब वो 11 साल की हुईं तब उन्हें महाराष्ट्र की अंडर-19 टीम के लिए चुन लिया गया.
Advertisement
इस क्रिकेटर की आंखों के दीवाने हुए फैंस, दिशा पटानी छोड़ इन्हें बताया क्रश
  • 10/13
साल 2013 में वेस्ट जोन अंडर- 19 टूर्नामेंट में स्मृति ने वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाकर सनसनी मचाई थी. स्मृति ने 150 बॉल पर 224 रन बनाए थे.
इस क्रिकेटर की आंखों के दीवाने हुए फैंस, दिशा पटानी छोड़ इन्हें बताया क्रश
  • 11/13
बता दें कि एक क्रिकेट फैन उनकी तुलना वीरेंद्र सहवाग से कर चुके हैं. ट्विटर कर इस फैन ने सहवाग से मंधाना पर यह सवाल पूछ लिया कि क्या स्मृति, 'सहवाग का महिला वर्जन' हैं. जिस पर आप भी (सहवाग) गर्व कर सकते हैं सर.
इस क्रिकेटर की आंखों के दीवाने हुए फैंस, दिशा पटानी छोड़ इन्हें बताया क्रश
  • 12/13
बता दें कि शनिवार को एक क्रिकेट फैन ने तो उनकी तुलना वीरेंद्र सहवाग से कर दी. ट्वीट कर इस फैन ने सहवाग से मंधाना पर यह सवाल पूछ लिया कि क्या स्मृति, 'सहवाग का महिला वर्जन' हैं. जिस पर आप भी (सहवाग) गर्व कर सकते हैं सर.
इस क्रिकेटर की आंखों के दीवाने हुए फैंस, दिशा पटानी छोड़ इन्हें बताया क्रश
  • 13/13
इसके जवाब में सहवाग ने कहा कि 'वह स्मृति का ही पहला वर्जन है और बहुत खास है. कोई भी भारतीय जो खेलों को पसंद करता हैं, उसे स्मृति पर गर्व होगा. स्मृति और उसकी टीम को शुभकामनाएं.' (तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट से ली गई हैं)
Advertisement
Advertisement