इन दिनों सोशल मीडिया पर श्याम रंगीला काफी फेमस हो रहे हैं. ये वही श्याम हैं, जो मोदी जी की मिमिक्री करते हैं. श्याम का 2016 में एक वीडियो आया था. ये वीडियो 'सोनम गुप्ता बेवफा है' वाले प्रकरण पर आधारित था.
इसमें श्याम ने बताया था कि अगर मोदी जी इस प्रकरण पर टिप्पणी करते तो वो कैसी होती. श्याम ने मोदी की आवाज में कहा था...'मुझे पता चला है कि सोनम गुप्ता बेवफा है'.
'पूरा देश मानता है कि सोनम गुप्ता बेवफा है. पर क्या ये बात ऐसे कहनी चाहिए क्या...क्या नोट पर लिखनी चाहिए क्या...'
'क्या अन्ना हजारे जी ने कभी कहा क्या कि केजरीवाल बेवफा है...क्या कभी आडवाणी जी ने कहा क्या कि मोदी जी बेवफा है...'
'कहा है क्या...मित्रों, कांग्रेस पार्टी ने भी कभी नहीं कहा कि राहुल गांधी बेवफा है... तो सोनम गुप्ता के बेवफा होने पर इतना बवाल क्यों मचा है..'
बता दें कि श्याम रंगीला का गांव राजस्थान में है. वे वहां के श्री गंगानगर जिले के रायसिंहनगर के मोहकमवाला गांव के निवासी हैं.
श्याम मोदी के अलावा लालू प्रसाद यादव, अरविंद केजरीवाल, राहुल गांधी और रामदेव की भी मिमिक्री करते दिखते हैं. सोनम गुप्ता वाले वायरल मैसेज पर उनका वीडियो सुपरहिट रहा है. इसे अब तक 10 लाख से ज्यादा बार देखा गया है.
उन्होंने बचपन से मिमिक्री करने की प्रैक्टिस की है. वे कई फिल्म एक्टर्स की भी मिमिक्री करते हैं. पिछले दिनों वो एक फेमस टीवी शो पर भी दिखे थे.