एक इंटरव्यू में शीला दीक्षित अपनी लव स्टोरी के बारे में बताती हैं, 'हम इतिहास की एमए क्लास में साथ-साथ थे. मुझे विनोद कुछ ज्यादा अच्छे नहीं लगे. मुझे लगा ये पता नहीं अपने आप को क्या समझते हैं. वे मुझे एरोगेंट लगे. इसके बाद हमारी दोस्ती की शुरुआत इस तरह हुई कि हमारी एक दोस्त और विनोद का एक दोस्त प्रेमी प्रेमिका थे. हमने एक बार उनके झगड़े को सुलझाया था. इसके बाद हम मिलने लगे.'