scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

रजनीकांत को इस चीज से लगता है डर, जानें किसने उन्हें कहा 'अनपढ़'

रजनीकांत को इस चीज से लगता है डर, जानें किसने उन्हें कहा 'अनपढ़'
  • 1/13
तमिल सुपरस्टार रजनीकांत ने राजनीति में एंट्री का ऐलान कर दिया है. वे अब नई पार्टी बनाएंगे. इस मौके पर उन्होंने कहा- 'मैं राजनीति में आने से नहीं डरता हूं, लेकिन मीडिया से डरता हूं. मैं इस संबंध में अभी बच्चा हूं. मुझे मीडिया को लेकर अधिक एक्टिव और अलर्ट रहना होगा.' आइए जानते हैं रजनीकांत के राजनीति में आने से जुड़ी खास बातें...
रजनीकांत को इस चीज से लगता है डर, जानें किसने उन्हें कहा 'अनपढ़'
  • 2/13
रजनीकांत ने भले आज राजनीति में आने का ऐलान किया हो, लेकिन वे पहले से राजनीतिक रूप से सक्रिय माने जाते हैं. कई बार वे राजनीतिक दलों को समर्थन देने का ऐलान करते रहे हैं. वहीं, जयललिता से भी उनके टकराव की खबरें आती थी.
रजनीकांत को इस चीज से लगता है डर, जानें किसने उन्हें कहा 'अनपढ़'
  • 3/13
बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने रजनीकांत के राजनीति में आने के मौके पर उन्हें 'अनपढ़' करार दिया है. उन्होंने कहा- 'रजनीकांत के पास भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए कोई साफ एजेंडा नहीं है. यह एक मजाक है कि नया सुपरस्टार राजनीति में आ रहा है.'

Advertisement
रजनीकांत को इस चीज से लगता है डर, जानें किसने उन्हें कहा 'अनपढ़'
  • 4/13
फैंस से मुलाकात के बाद रजनीकांत ने श्री राघवेंद्र कल्याण मंडपम में कहा, 'मेरा राजनीति में आना तय है. मैं अब राजनीति में आ रहा हूं. यह आज की सबसे बड़ी जरूरत है.'

रजनीकांत को इस चीज से लगता है डर, जानें किसने उन्हें कहा 'अनपढ़'
  • 5/13
रजनीकांत आगे कहा कि वह अपनी नई राजनीतिक पार्टी बनाएंगे. उन्होंने घोषणा की कि अगले विधानसभा चुनावों में वह राज्य की सभी विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करेंगे. रजनीकांत ने कहा, 'मेरी पार्टी के तीन मंत्र होंगे, सच्चाई, मेहनत और विकास'.
रजनीकांत को इस चीज से लगता है डर, जानें किसने उन्हें कहा 'अनपढ़'
  • 6/13
रजनीकांत ने यह भी कहा, 'राजनीति की दशा काफी खराब हो गई है. सारे राज्य हमारा मजाक बना रहे हैं. अगर मैं राजनीति में नहीं आता हूं तो यह लोगों के साथ धोखा होगा.'
रजनीकांत को इस चीज से लगता है डर, जानें किसने उन्हें कहा 'अनपढ़'
  • 7/13
रजनीकांत ने आगे कहा कि आज राजनीति के नाम पर नेता हमसे हमारा पैसा लूट रहे हैं और अब इस राजनीति को जड़ से बदलने की जरूरत है.
रजनीकांत को इस चीज से लगता है डर, जानें किसने उन्हें कहा 'अनपढ़'
  • 8/13
दक्षिण भारत के जानेमाने फिल्म अभिनेता ने कहा, 'जहां भी सत्ता का दुरुपोयग होगा, मैं उसके खिलाफ खड़ा रहूंगा. उन्होंने कहा कि आज चारों ओर भ्रष्टाचार है और राजनीति का सिर्फ नाटक हो रहा है.'
रजनीकांत को इस चीज से लगता है डर, जानें किसने उन्हें कहा 'अनपढ़'
  • 9/13
इसी साल मई में रजनीकांत ने कहा था- 'ईश्वर ने चाहा तो वो राजनीति में उतर सकते हैं'. यह सुनकर उनके फैन्स काफी खुश हुए थे.
Advertisement
रजनीकांत को इस चीज से लगता है डर, जानें किसने उन्हें कहा 'अनपढ़'
  • 10/13
इससे पहले रजनीकांत ने सिस्टम बदलने को लेकर भी बात कही थी. एक बार रजनीकांत ने कहा था- तमिलनाडु की राजनीति में अच्छे लोग तो हैं, लेकिन राज्य की राजनीति बुरी हालत में है, सिस्टम में कुछ गड़बड़ी है, हमें इसे बदलने की जरूरत है.
रजनीकांत को इस चीज से लगता है डर, जानें किसने उन्हें कहा 'अनपढ़'
  • 11/13
रजनीकांत 23 साल तक कर्नाटक में रहे हैं, लेकिन 44 साल तमिलनाडु में रहे हैं. तमिलनाडु ने उन्हें काफी अधिक लोकप्रियता दी है और वे खुद को तमिल ही मानते हैं.
रजनीकांत को इस चीज से लगता है डर, जानें किसने उन्हें कहा 'अनपढ़'
  • 12/13
कई लोगों को उम्मीद थी कि रजनीकांत धांसू तरीके से राजनीति में एन्ट्री करेंगे.
रजनीकांत को इस चीज से लगता है डर, जानें किसने उन्हें कहा 'अनपढ़'
  • 13/13
रजनीकांत एक मैच के दौरान अभिनेता आमिर खान के साथ बैठे हुए.
Advertisement
Advertisement