scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

ईरान में कोरोना वायरस का कहर: सांसद की मौत, स्वास्थ्य मंत्री को भी संक्रमण

ईरान में कोरोना वायरस का कहर: सांसद की मौत, स्वास्थ्य मंत्री को भी संक्रमण
  • 1/5
चीन के बाद ईरान में कोरोना वायरस से होने वाली मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. बीमारी की चपेट में आने से ईरान के एक सांसद की शनिवार को मौत हो गई है. स्टेट मीडिया के हवाले से इंडिपेंडेंट ने खबर दी है कि मोहम्मद अली रमजानी दस्तक पिछले हफ्ते ही सांसद चुने गए थे और उनकी मौत हो गई है.

(फोटो में सहयोगियों के साथ ईरानी राष्ट्रपति हसन रूहानी. रूहानी ने कहा है कि हम कोरोना के संक्रमण से ऊबर जाएंगे)
ईरान में कोरोना वायरस का कहर: सांसद की मौत, स्वास्थ्य मंत्री को भी संक्रमण
  • 2/5
ईरान के कई नेता कोरोना की चपेट में हैं. डिप्टी हेल्थ मिनिस्टर ईराज हरिरची भी कोरोना से संक्रमित हैं. ईरान पर कोरोना वायरस से जुड़ी खबरों को छिपाने के आरोप भी लग रहे हैं.
ईरान में कोरोना वायरस का कहर: सांसद की मौत, स्वास्थ्य मंत्री को भी संक्रमण
  • 3/5
सांसद मोहम्मद अली रमजानी की मौत शनिवार की सुबह तब हुई जब उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया था. देश में आम लोगों से अपील की गई है कि वे सार्वजनिक जगहों पर जाने से बचें.
Advertisement
ईरान में कोरोना वायरस का कहर: सांसद की मौत, स्वास्थ्य मंत्री को भी संक्रमण
  • 4/5
ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक- 'अब तक ईरान में 43 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है. जबकि 593 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है.' हालांकि, इस आंकड़े पर सवाल उठ रहे हैं.
ईरान में कोरोना वायरस का कहर: सांसद की मौत, स्वास्थ्य मंत्री को भी संक्रमण
  • 5/5
बीबीसी को ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों से पता चला है कि बीमारी से कम से कम 210 लोगों की मौत हो गई है. लेकिन ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने बीबीसी फारसी पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया है. वहीं, अमेरिका इससे पहले ईरान पर आरोप लगा चुका है कि वे शायद कोरोना वायरस को लेकर जानकारी छिपा रहे हैं. बता दें कि चीन में कोरोना से 2700 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

(फोटो में ईरानी सांसद मोज्तबा जोनॉरी जो खुद कोरोना से संक्रमित हैं)
Advertisement
Advertisement