scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

ये हैं भारत के योग गुरु, दुनिया में योगा से बनाई पहचान

ये हैं भारत के योग गुरु, दुनिया में योगा से बनाई पहचान
  • 1/10
आज इंटरनेश्नल योगा डे है. इस मौके पर भारत समेत दुनिया भर में योग दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर हम आपको बता रहे हैं देश के ऐसे गुरुओं के बारे में जिन्होंने दुनियाभर में योग पहुंचाया.
ये हैं भारत के योग गुरु, दुनिया में योगा से बनाई पहचान
  • 2/10
तिरुमलई कृष्णमाचार्य आधुनिक योग के पिता के नाम से जाने जाते हैं और इसके साथ ही उन्हें हठ योग के पुनरुत्थान का श्रेय भी दिया जाता है. वह मुख्य रुप से हीलर और आयुर्वेद और योग के अपने ज्ञान को मिला कर स्वास्थ्य को बहाल करने के लिए जाना जाता है.

ये हैं भारत के योग गुरु, दुनिया में योगा से बनाई पहचान
  • 3/10
के पट्टाभि जॉइस का योग अष्टांग योग के रूप में लोकप्रिय है, जो कोरुंता नाम के प्राचीन योग पर आधारित है. हॉलीवुड अभिनेत्री मैडोना और स्टिंग जैसे सेलिब्रिटीज ने इस योग को किया है.
Advertisement
ये हैं भारत के योग गुरु, दुनिया में योगा से बनाई पहचान
  • 4/10
बी.के.एस आयंगर को पतंजलि के योग और आयंगर योग के लिए जाना जाता है. वो दुनिया के सबसे मशहूर और महत्वपूर्ण योग शिक्षकों में से एक थे.
वो आधे घंटे तक शीर्षासन कर सकते थे. बता दें कि 20 अगस्त 2014 को उनका देहांत हो गया.
ये हैं भारत के योग गुरु, दुनिया में योगा से बनाई पहचान
  • 5/10
बाबा रामदेव एक ऐसा नाम हैं जिन्हें आज भारत में लगभग हर कोई जानता है. रामदेव कपालभाती और अनुलोम- विलोम के लिए जाने जाते हैं. उन्हें योगा को नई पहचान दिलाने और घर- घर तक योग पहुंचाने का श्रेय जाता है. इसके साथ ही उन्होंने लोगों को यह विश्वास दिलाया कि योग केवल योगियों के लिए नहीं बल्कि आम लोगों के लिए भी है.
ये हैं भारत के योग गुरु, दुनिया में योगा से बनाई पहचान
  • 6/10
आर्ट ऑफ़ लिविंग फाउंडेशन के संस्थापक श्री श्री रवि शंकर, अध्यात्म गुरू के तौर पर जाने जाते हैं. 80 के दशक में दुनिया भर उन्होंने आध्यात्मिकता में व्यावहारिक और अनुभवात्मक कोर्स की सीरीज की शुरुआत की थी. उनका कहना है कि सुदर्शन क्रिया का ख्याल उन्हें साल 1982 के दौरान आया था. उन्का कहना है कि कर्नाटक में भद्र नदी के किनारे उन्होंने 10 दिनों के मौन के बाद उन्होंने इसे सीखा और सिखाना शुरू किया.

ये हैं भारत के योग गुरु, दुनिया में योगा से बनाई पहचान
  • 7/10
स्वामी शिवानंद सरस्वत हिंदू अध्यात्म गुरू के साथ- साथ योग और वेदांत के समर्थक भी थे. वो डिवाइन लाइफ सोसायटी के फाउंडर थे और उन्होंने योग और वेदांत पर लगभग 200 किताबें लिखी थीं. इसके साथ ही उन्होनें त्रिमूर्ति योग पढ़ाया है जो हठ योग और मास्टर योग का मिश्रण है.
ये हैं भारत के योग गुरु, दुनिया में योगा से बनाई पहचान
  • 8/10
सद्गुरु के नाम से पहचाने जाने वाले जग्गी वासुदेव कर्नाटक के एक बहुत बड़े दानी और योगी है. वह ईशा फाउंडेशन के संस्थापक हैं जो दुनिया भर में योग कार्यक्रम प्रदान करते हैं. इसके साथ ही वह उम्रकैद की सज़ा काट रहे कैदियों के लिए भी कार्यक्रम आयोजित करते हैं.
ये हैं भारत के योग गुरु, दुनिया में योगा से बनाई पहचान
  • 9/10
महर्षि महेश योगी ने इन्होंने ट्रान्सेडैंटल ध्यान तकनीक को आगे बढ़ाया, कहा जाता है कि उन्होंने यह तकनीक 5 मिलियन यानी 50 लाख से ज्यादा लोगों को सिखाई. यह मंत्र, ध्यान का एक रूप है जिसे बंद आंखों से किया जाता है. महर्षि महेश योगी ने शंकराचार्य की मौजूदगी में रामेश्वरम में 10 हजार बाल ब्रह्मचारियों को आध्यात्मिक योग और साधना की दीक्षा दी थी.
Advertisement
ये हैं भारत के योग गुरु, दुनिया में योगा से बनाई पहचान
  • 10/10
परमहंस योगानंद ने पश्चिमी देशों को ध्यान और क्रिया योग से अवगत करवाया. उनका योग एक निश्चित क्रिया या क्रिया के माध्यम से अनंत के साथ जुड़ने पर बल देता है.
Advertisement
Advertisement