scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

सिर्फ बर्फ ही बर्फ... स्विट्जरलैंड में जहां हुआ है ब्लास्ट, वो जगह दिन में कैसी दिखती है?

क्रांस-मोंटाना किस लिए प्रसिद्ध है?
  • 1/9

नए साल की पूर्व संध्या पर स्विट्ज़रलैंड के एक बार में भीषण विस्फोट हुआ, जिसमें दस लोगों की मौत हो गई और कई घायल हुए हैं. स्विस पुलिस के मुताबिक यह धमाका उस बार में हुआ, जहां लोग नए साल से ठीक पहले जश्न मना रहे थे और जगह पर भारी भीड़ इकट्ठी थी.

(Photo-ITG)

क्रांस-मोंटाना स्विट्ज़रलैंड के वैलेस कैंटन में स्थित एक प्रसिद्ध लग्ज़री अल्पाइन रिज़ॉर्ट
  • 2/9

जिस कॉन्स्टेलेशन बार में यह विस्फोट हुआ, वह क्रांस-मोंटाना के प्रमुख नाइटलाइफ स्पॉट्स में गिना जाता है. न्यू ईयर और विंटर सीजन के दौरान यहां स्थानीय लोगों के साथ-साथ बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक भी पहुंचते हैं.

(Photo;Google map)

क्रांस-मोंटाना किस लिए प्रसिद्ध है?
  • 3/9

दरअसल क्रांस-मोंटाना स्विट्ज़रलैंड के सबसे प्रतिष्ठित और हाई-एंड स्की रिसॉर्ट्स में से एक है. यह जगह खासतौर पर विंटर टूरिज्म, स्कीइंग और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए दुनियाभर में मशहूर है.

(Photo:pixabay)

Advertisement
क्रांस-मोंटाना किस लिए प्रसिद्ध है?
  • 4/9


यह रिज़ॉर्ट स्विस आल्प्स पर्वत श्रृंखला के बीच स्थित है, जहां बर्फ से ढकी पहाड़ियां, विश्वस्तरीय स्की स्लोप्स और शानदार प्राकृतिक नज़ारे इसे इंटरनेशनल टूरिज्म मैप पर खास पहचान देते हैं.
(Photo:Pexel)

क्रांस-मोंटाना किस लिए प्रसिद्ध है?
  • 5/9

लग्जरी और सुविधाओं के लिहाज से क्रांस-मोंटाना को 'बेस्ट ऑफ द आल्प्स' रिजॉर्ट्स में शामिल किया जाता है. यहां डिजाइनर ब्रांड्स की शॉपिंग, गॉरमेट और मिशेलिन-स्टार रेस्तरां, 5-सितारा होटल, स्पा और वेलनेस सेंटर्स मौजूद हैं.

(Photo:Pexel)

क्रांस-मोंटाना किस लिए प्रसिद्ध है?
  • 6/9

इन्हीं हाई-एंड सुविधाओं की वजह से क्रिसमस और न्यू ईयर के दौरान यहां यूरोप के साथ-साथ मिडिल ईस्ट और एशिया से भी बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचते हैं, जिससे जश्न के दिनों में भीड़ काफी बढ़ जाती है.

(Photo: Pexel)

क्रांस-मोंटाना किस लिए प्रसिद्ध है?
  • 7/9


भौगोलिक रूप से क्रांस-मोंटाना स्विट्ज़रलैंड की राजधानी बर्न से लगभग दो घंटे की दूरी पर स्थित है. अच्छी सड़क और रेल कनेक्टिविटी के कारण यहां पहुंचना आसान माना जाता है.
(Photo:Pexel)

क्रांस-मोंटाना किस लिए प्रसिद्ध है?
  • 8/9

क्रांस‑मोंटाना स्विस आल्प्स में स्थित है और बर्फ से ढकी पहाड़ियों और ग्लेशियर्स के बीच बसा हुआ है. यह विंटर स्पोर्ट्स प्रेमियों के लिए एक प्रमुख पर्यटन स्थल माना जाता है. यहां स्की स्लोप्स, स्नोबोर्डिंग ट्रैक्स, क्रॉस-कंट्री स्कीइंग और अन्य एडवेंचर गतिविधियों के कई विकल्प मौजूद हैं.

(Photo:Pixabay)
 

क्रांस-मोंटाना किस लिए प्रसिद्ध है?
  • 9/9

आमतौर पर क्रांस-मोंटाना को सुरक्षित और शांत लग्ज़री रिज़ॉर्ट माना जाता रहा है. ऐसे में न्यू ईयर से ठीक पहले हुआ यह विस्फोट स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ी चुनौती बन गया है. फिलहाल जांच जारी है और सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है.

(Photo:Pixabay)

Advertisement
Advertisement
Advertisement