scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

अरबपति लड़की शराब पीकर चला रही थी गाड़ी, दी 19 लाख जुर्माना

अरबपति लड़की शराब पीकर चला रही थी गाड़ी, दी 19 लाख जुर्माना
  • 1/5
शराब पीकर गाड़ी चलाने की वजह से नॉर्वे की सबसे अमीर लड़की पर 19 लाख 73 हजार 968 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. कैथरीना एन्ड्रेसन अपने पारिवारिक रिसॉर्ट जा रही थी, इसी दौरान उसे जांच के लिए रोक लिया गया. आइए जानते हैं पूरा मामला...
अरबपति लड़की शराब पीकर चला रही थी गाड़ी, दी 19 लाख जुर्माना
  • 2/5
आपको बता दें कि नॉर्वे में इन्कम के हिसाब से जुर्माना वसूला जाता है. इसीलिए उससे इतनी अधिक रकम ली गई है. कैथरीना लीगल लिमिट से तीन गुना अधिक नशे में थी.

अरबपति लड़की शराब पीकर चला रही थी गाड़ी, दी 19 लाख जुर्माना
  • 3/5
22 साल की कैथरीना को दुनिया का दूसरा सबसे जवान अरबपति माना जाता है. कैथरीन का अपनी पारिवारिक संपत्ति में 42 फीसदी हिस्सा है.
Advertisement
अरबपति लड़की शराब पीकर चला रही थी गाड़ी, दी 19 लाख जुर्माना
  • 4/5
2007 में पिता ने उन्हें कंपनी में इन्वेस्टमेंट गिफ्ट किया था. फिलहाल वह पढ़ाई कर रही है.
अरबपति लड़की शराब पीकर चला रही थी गाड़ी, दी 19 लाख जुर्माना
  • 5/5
कैथरीन के 13 महीने तक ड्राइविंग करने पर रोक लगाई गई है. उन्हें ओस्लो सिटी कोर्ट में भी उपस्थित होना पड़ा.
Advertisement
Advertisement