scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

पीवी स‍िंधु से शादी करना चाहते हैं 70 साल के बुजुर्ग, उठाया ये कदम

पीवी स‍िंधु से शादी करना चाहते हैं 70 साल के बुजुर्ग, उठाया ये कदम
  • 1/5
यह कोई मजाक नहीं बल्क‍ि गंभीर बात है क‍ि एक 70 साल के बुजुर्ग 24 साल की लड़की से शादी करना चाहते हैं. इसके ल‍िए वह कलेक्ट्रेट कार्यालय में याच‍िका लेकर भी पहुंच गए. 24 साल की वह कोई आम लड़की नहीं बल्क‍ि बैडम‍िंटन स्टार पीवी स‍िंधु है.
पीवी स‍िंधु से शादी करना चाहते हैं 70 साल के बुजुर्ग, उठाया ये कदम
  • 2/5
तम‍िलनाडु के रामनाथपुरम ज‍िले में रहने वाले 70 साल के मलयसामी ने ज‍िला कलेक्ट्रट कार्यालय में एक याच‍िका दी है. याच‍िका में कहा गया है क‍ि वह बैडम‍िंटन स्टार पीवी स‍िंधु से शादी करना चाहते हैं.
पीवी स‍िंधु से शादी करना चाहते हैं 70 साल के बुजुर्ग, उठाया ये कदम
  • 3/5
मलयसामी ने यहां तक कहा क‍ि यद‍ि कलेक्ट्रेट कार्यालय ने इसके ल‍िए जरूरी इंतजाम नहीं क‍िए तो वह पीवी स‍िंधु का अपहरण कर लेंगे. कलेक्ट्रेट पहुंचे मलयसामी ने बैडम‍िंटन की स्वर्ण पदक व‍िजेदा पीवी स‍िंधु और खुद की फोटो के साथ एक आवेदन द‍िया है. उस आवेदन में कहा गया क‍ि उसकी रुच‍ि पीवी स‍िंधु से शादी करने की है.
 
Advertisement
पीवी स‍िंधु से शादी करना चाहते हैं 70 साल के बुजुर्ग, उठाया ये कदम
  • 4/5
यह घटना जिला कलेक्टर द्वारा आयोजित साप्ताहिक बैठकों के दौरान हुई जहां आम जनता आ सकती है. यहां जनता अपनी याचिकाएं, शिकायतें आदि दे सकती है.
पीवी स‍िंधु से शादी करना चाहते हैं 70 साल के बुजुर्ग, उठाया ये कदम
  • 5/5
मलयसामी ने यह भी कहा कि जब वह सिर्फ 16 साल की थी, तब से वह स‍िंधु से प्रभाव‍ित हैं. बुजुर्ग ने कहा कि वह सिंधु के करियर से बेहद प्रभावित हैं और अब वह उसे अपना जीवन साथी बनाना चाहते हैं.
Advertisement
Advertisement